First Indian In Space: शुभांशु शुक्ला के परिवार और पूरे भारत के लिए ये गौरवपूर्ण क्षण होगा. साथ ही ये भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
First Indian In Space: भारतीय वायुसेना के लिए मई 2025 बड़ा गौरवशाली महीना होगा. वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगे. शुभांशु मई 2025 में अपनी पहली उड़ान भरेंगे. ये स्पेस विजिट अक्सियम मिशन 4 के तहत की जाएगी. शुभांशु शुक्ला अक्सियम स्पेस द्वारा आयोजित एक प्राइवेट स्पेस मिशन के मेंबर के रूप में ISS पर पहुंचेंगे.
पूरे भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण
शुभांशु शुक्ला के परिवार और पूरे भारत के लिए ये गौरवपूर्ण क्षण होगा. साथ ही ये भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा इसलिए कि शुभांशु को भारत के पहले मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की पहली उड़ान के लिए भी चयनित किया गया है. ‘गगनयान’ ISRO का महत्वाकांक्षी मिशन है, इसके अंतर्गत मानव युक्त अंतरिक्ष यान में यात्री पृथ्वी की निम्न कक्षा में भ्रमण करेंगे. ऐसे में शुभांशु शुक्ला का ये मिशन गगनयान मिशन के लिए भी महत्वपूर्ण होगा.
NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री भी होंगे शामिल
ISS जाने वाले यात्रियों में शुभांशु शुक्ला के अलावा NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिस्टन भी मिशन कमांडर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही पौलेंड के स्लावोश उज़नांस्की-विस्नियव्सकी तथा हंगरी के तिबोर कपू भी इस मिशन का हिस्सा बनने वाले हैं.
बैक-अप यात्री के तौर पर किसे रखा गया
शुभांशु शुक्ला के लिए बैक-अप अंतरिक्ष यात्री के तौर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन प्रसांत बालकृष्णन नायर को भी नियुक्त किया गया है. यदि कोई कारण ऐसे उत्पन्न हो जाते हैं कि शुभांशु मिशन पर नहीं जा सके तो इनको मिशन पर उनकी जगह पर भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें..थाईलैंड के बाद अब श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई मजबूती