G20 Summit in Brazil : जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी और मेलोनी ने लोकतंत्र, कानून व्यवस्था और सतत विकास के साझा मूल्यों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय और वैश्विक मंचों पर मिलकर एक साथ काम करने का संकल्प लिया.
19 November, 2024
G20 Summit in Brazil : ब्राजील में 19वां जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चल रहा है और इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया के नेता पहुंचे हैं. इसी बीच पीएम मोदी और इटली की जियोर्जिया मेलोनी के बीच व्यापक स्तर पर रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और कनेक्टिविटी के प्रमुख क्षेत्रों में रूपरेखा तैयार करते हुए एक महत्वाकांक्षी 5 वर्षीय रणनीतिक कार्य योजना का अनावरण किया. 2025-29 के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पहचान कर उनकी कार्य योजना बनाई गई.
रक्षा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, बीते दिन पहले जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी और मेलोनी ने लोकतंत्र, कानून व्यवस्था और सतत विकास के साझा मूल्यों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय और वैश्विक मंचों पर मिलकर एक साथ काम करने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर आधारित चर्चा हुई. साथ ही हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर दिशा देने में योगदान देगी.
विकास के लिए दोनों देश करेंगे साथ में काम
आपको बताते चलें कि बीते दो सालों में दोनों देशों प्रधानमंत्रियों के बीच यह आठवीं मुलाकात है. मोदी और मेलोनी के बीच आखिरी मुलाकात इटली के पुगलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई थी. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुगालिया में द्विपक्षीय वार्ता चर्चाओं में आने के बाद दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और 2025-29 के लिए एक संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना की घोषणा की है, जिसमें दोनों देश कई क्षेत्रों में साथ मिलकर विकास के लिए कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन ने भारत के साथ FTA वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा की, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा ?