SIG-716 Rifles: 73 हजार राइफल्स की आपूर्ति पूरी होने के बाद भारतीय सेना में कुल 1,45,400 SiG 716 राइफल होंगे. अमेरिकी सिग सॉयर (SiG Sauer) कंपनी ने बयान जारी कर जानकारी दी है.
28 August, 2024
SIG-716 Rifles: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका में बनने वाली SiG 716 राइफल्स की दूसरी खेप का बड़ा ऑर्डर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने 73 हजार SiG 716 राइफल्स की आपूर्ति के लिए दूसरे खरीद अनुबंध की घोषणा की है. अमेरिकी सिग सॉयर (SiG Sauer) कंपनी ने कहा कि दोबारा अनुबंध की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. 73 हजार राइफल्स की आपूर्ति पूरी होने के बाद भारतीय सेना में कुल 1,45,400 SiG 716 राइफल्स जवानों के पास होंगे.
साल 2019 में पहली डील हुई साइन
बता दें कि इससे पहले सेना ने साल 2019 में रक्षा मंत्रालय ने SIG SAUER को 72,400 SiG 716 राइफल्स का अनुबंध दिया था. भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच सभी सशस्त्र बलों के लिए इन राइफल्स की खरीदारी की थी. उस समय भारत ने रूस से राइफल्स की बढ़ती जरूरत के लिए AK-203 राइफल्स की खेप का बड़ा ऑर्डर दिया था. आपूर्ति में देरी के चलते रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2019 में अमेरिकी फर्म सिग सॉ से डील साइन की. आपूर्ति के बाद 72,400 में सेना को 66,400 राइफल्स दी गई. वहीं भारतीय एयरफोर्स को 4,000 और भारतीय नेवी को 2,000 राइफल्स सौंपी गई थी. यह डील करीब 647 करोड़ रुपये में साइन की गई थी. बता दें कि भारत सरकार इंसास राइफल्स को बदलने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Modi जल्द करेंगे Singapore का दौरा, जानें सेमीकंडक्टर के साथ-साथ किन विषयों पर होगी चर्चा
पाकिस्तान-चीन की सीमाओं पर तैनाती
बता दें कि SiG-716 ‘पैट्रोल’ राइफल्स 7.62 X 51 मिमी कैलिबर की बंदूकें हैं. इनकी रेंज 500 मीटर है. यह पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात पैदल सेना की बटालियनों के लिए हैं. बता दें कि दोबारा मिले ऑर्डर की कीमत 837 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं SIG SAUER के CEO रॉन कोहेन ने कहा कि दोबारा ऑर्डर मिलना हमारे लिए पुरस्कार की तरह है. हमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण प्रयास में भागीदार होने पर गर्व है. हमने भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है और उनके अग्रिम पंक्ति के पैदल सैनिकों को लैस करके उनका निरंतर विश्वास अर्जित करने पर हमें गर्व है. बता दें कि भारतीय सेना को इस साल की शुरुआत में 35 हजार AK-203 राइफलों का पहला बैच भी मिल चुका है.
SiG-716 की खासियत
- 7.62 NATO चैम्बर
- 16 इंच की बैरल
- 6-पोजिशन टेलिस्कोपिंग स्टॉक
- 500 मीटर रेंज
- 7.62 X 51 मिमी कैलिबर (गोली)
- M-LOK हैंडगार्ड
यह भी पढ़ें: PM Modi ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात, जानें रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या हुई चर्चा