Iran-Israel War: इजराइल ने 25 दिन बाद ईरान पर शनिवार (26 अक्टूबर) तड़के बड़ा हमला किया. इस पर भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Iran-Israel War: ईरान के हमले के बाद आखिरकार इजराइल ने अपना बदला ले ही लिया. इजराइल ने 25 दिन बाद ईरान पर शनिवार (26 अक्टूबर) तड़के बड़ा हमला किया.
10 से ज्यादा ठिकानों को बनाकर किए हमले में दो सैनिक मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. इस हमले के बाद से पूरे मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस पर भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Iran-Israel War: विदेश मंत्रालय ने शांति बरतने की रखी बात
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजराइल के ईरान पर किए गए हमले के बाद बयान जारी किया. शनिवार (26 अक्टूबर) को जारी बयान में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम बढ़ती हिंसा के कारण क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभाव से बहुत चिंतित हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजराइल और ईरान समेत सभी से संयम बरतने की बात कही. बयान में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के साथ कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान करते हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की शत्रुता किसी के लिए भी सही नहीं है. शत्रुता के कारण निर्दोष बंधकों और नागरिकों को कष्ट हो रहा है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि संघर्ष वाले क्षेत्रों में भारतीय मिशन अपने समुदाय के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: Hoax Bomb Threats: फर्जी धमकियों पर सरकार सख्त, सोशल मीडिया के जारी की बड़ी एडवाइजरी
1 अक्टूबर को ईरान ने किया था हमला
बता दें कि इजराइल पर 1 अक्टूबर को ईरान ने बड़ा हमला किया था. करीब 200 बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से इजराइल के कई ठिकानों को निशाना बनाया था.
अब इसके बदले में ईरान पर इजराइल ने 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया. IDF ने इस बात की और हमले की भी पुष्टि कर दी है.
IDF के मुताबिक, तेहरान, करज, इस्फहान और शिराज क्षेत्रों में इजराइल ने कई ठिकानों का निशाना बनाया.
इजराइल की वायु सेना के फाइटर जेट्स, ईंधन भरने वाले और जासूसी विमानों सहित दर्जनों IAF विमान इजराइल से लगभग 1600 किलोमीटर दूर इस खतरनाक ऑपरेशन में शामिल हुए.
इजराइल ने कहा है कि अगर हम पर हमला हुआ तो हमने कई लक्ष्यों पहचान लिया है, जिस पर भविष्य में बड़ा हमला किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में ‘हिटलर’ की एंट्री, हैरिस और ट्रंप के बीच हुई तीखी झड़प; जानें क्या है पूरा मामला