17 January 2024
ईरान ने पाकिस्तान में तेहरान विरोधी आतंकवादी समूह के हेडऑफिस पर हमला किया है। हमले में 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल है। पाकिस्तान में बलूची आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के 2 ठिकानों निशाना बनाकर मिसाइल दागे गए। इराक और सीरिया में किए गए हमलों के एक दिन बाद ये कार्रवाई की गई।
पाकिस्तान ने की निंदा
पाकिस्तान ने ईरान के इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसे चेतावनी दी है। पाकिस्तान ने कहा कि ये बेहद चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान और ईरान के बीच संचार के कई जरिए हैं, बावजूद उसके इरान की तरफ से ये करतूत की गई हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि, पाकिस्तान की संप्रभुता के इस उल्लंघन पर ईरानी प्रभारी को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है। परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी।
आपको बता दें कि ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाकर, तेहरान विरोधी आतंकवादी समूह के हेडऑफिस पर हमला किया है।