Mount Fuji Japan: जापान में एक बहुत ही खूबसूरत फुजिकावागुचिको शहर है जहां से माउंट फुजी का खूबसूरत और परफेक्ट नजारा दिखता है. लेकिन जल्द ही ये सुंदर नजारा दिखना बंद हो जाएगा क्योंकि इस जगह को एक बड़े से काले कपड़े से ढक्कने का फैसला लिया गया है.
15 May, 2024
Japan tourism: जापान के फुजिकावागुचिको शहर की इस खास जगह से जल्द ही माउंट फुजी का खूबसूरत और परफेक्ट नजारा दिखना बंद हो जाएगा. इस जगह को बड़े काले पर्दे से ढक दिया जाएगा. प्रशासन और शहर के लोग यहां की एक मशहूर जगह से माउंट फूजी की तस्वीरें लेने की कोशिश करने वाले टूरिस्ट की भीड़ से तंग आ चुके हैं. ऐसे में शहर में जगह- जगह बड़ी स्क्रीन लगाईं, जिससे टूरिस्ट जो तस्वीरें लें, वे अच्छी ना आ सके और सैलानियों की भीड़ ही ना लगे. लोगों का दावा है कि फोटो लेने के जुनून में लोग हुड़दंग पर उतारू दिख रहे हैं.
माउंट फूजी में टूरिस्टों ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले कई साल से शहर के कनवीनियंस स्टोर लॉसन के बाहर इस जगह से माउंट फूजी की परफेक्ट पिक्चर लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. बड़ी तादाद में टूरिस्टों के पहुंचने से हो रही आमदनी से शहर के लोग खुश हैं. हालांकि उन्हें कूड़ा फैलने, व्यस्त ट्रैफिक में सड़क पार करने, ट्रैफिक लाइट की अनदेखी करने और प्राइवेट प्रॉपर्टी में लोगों के दाखिल होने जैसी मुश्किलों से भी लगातार जूझना पड़ रहा है.
टूरिस्टों को रोकने के लिए लगाया काला पर्दा
ऐसे में टूरिस्टों की भीड़ थामने के लिए मई के आखिर तक माउंट फूजी व्यूइंग प्वाइंट से सड़क के ऊपर संकरे फुटपाथ पर 2.5 मीटर ऊंचा और 20 मीटर लंबा काला पर्दा लगाया जाएगा. इस पर्दे को लगाने का मकसद फुटपाथ और संकरी गलियों को भीड़ से बचाना है ताकि पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और सड़क पर ट्रैफिक भी बिना रूकावट के चलता रहे.