Japan Earthquake: दो बार भूकंप आने के बाद जापान के मियाजाकी, कोची, ओएटा, कागोशिमा और इहिमे शहर में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
08 August, 2024
Japan Earthquake: जापान में गुरुवार को तेज भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है. वहीं गुरुवार को ही इससे पहले 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था. तेज भूकंप के झटकों के बाद से लोगों में दहशत है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जापान से 19 किमी दक्षिण-पूर्व में क्युशू द्वीप पर मियाजाकी के पास था और जमीन से करीब 8.8 किमी नीचे बताया जा रहा है. तेज भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.
सरकार ने जारी किया अलर्ट
दो बार भूकंप आने के बाद जापान के मियाजाकी, कोची, ओएटा, कागोशिमा और इहिमे शहर में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के बाद क्युशू द्वीप के मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर से ज्यादा ऊंची लहरे उठती देखी गई हैं. जापान की सरकार इस स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. साथ ही लोगों को जल्द सुरक्षित स्थान पर चले जाने की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि जापान में भूकंप आते ही रहते हैं. इस साल में यह दूसरी बार इतना तेज भूकंप आया है. इससे पहले जनवरी में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
यह भी पढ़ें: Bangladesh के तख्तापलट में दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हाथ, Pakistan तो सिर्फ मोहरा!
1 जनवरी को आया था भूकंप
इससे पहले इसी साल 1 जनवरी में जापान में तेज भूकंप आया था. उस समय भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी. भूकंप के बाद जापान के कई शहरों में लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, उस समय करीब 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं जापान के इशिकावा शहर में भूकंप से कई जगहों पर आग लग गई थी. करीब 200 से ज्यादा इमारतें जल कर राख हो गई. बता दे कि साल 2011 में सबसे भयानक भूकंप जापान में आया था. इस भूकंप में 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के लिए भेजी गईं एयर इंडिया और इंडिगो की स्पेशल फ्लाइटें, 400 से अधिक लोगों को लाया गया वापस