Home International जो बाइडेन ने खोला राज, आखिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से क्यों पीछे खींचे कदम?

जो बाइडेन ने खोला राज, आखिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से क्यों पीछे खींचे कदम?

by Live Times
0 comment
जो बाइडेन ने खोला राज, आखिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से क्यों पीछे खींचे कदम?

US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद अब अमेरिकी चुनाव दिलचस्प हो गया है.

25 July, 2024

US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद अमेरिका के चुनाव में अब एक नया मोड़ आ गया है. पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे जो बाइडन ने अचानक से अपना नाम वापस ले लिया. अब चौंकाने वाला बयान जारी किया है. इससे अमेरिकी चुनाव से पहले अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अब दावा यह भी किया जा रहा है कि कई चुनावी सर्वे वह डोनाल्ड ट्रंप से पीछे चल रहे थे, ऐसे में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

नई पीढ़ी को मशाल सौंपने का है समय

राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैंने यह तय किया है कि जीवन में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका नई पीढ़ी को मशाल सौंपना है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सार्वजनिक जीवन में लंबे वर्षों के अनुभव के लिए एक समय और स्थान होता है, लेकिन युवा आवाजों के लिए भी एक समय और स्थान होता है. वह समय और स्थान आज है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि यहां कोई राजा या तानाशाह शासन नहीं करते, लोग शासन करते हैं. उन्होंने अमेरिका के लोगों से कहा कि इतिहास आपके हाथ में है. सत्ता आपके हाथ में है. नवंबर में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ मिलकर काम करें.

हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैं नफरत और उग्रवाद का विरोध करता रहूंगा. अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति कार्यालय का सम्मान करते हैं, लेकिन वह अपने देश से ज्यादा प्यार करते हैं. बता दें कि, अब जो बाइडन के हटने के बाद से चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने हैं.

यह भी पढ़ें: DU Fees Hike: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई हुई महंगी, PhD समेत कई कोर्सेज की बढ़ी फीस, जानें पूरी डिटेल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00