Home International Nepal News: काम्या कार्तिकेयन बनीं सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारतीय

Nepal News: काम्या कार्तिकेयन बनीं सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारतीय

by Pooja Attri
0 comment
mount

Mount Everest: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी 8848.86 मीटर है. हालही में पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन को बुधवार यानी 29 मई को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस पर सम्मानित किया.

30 May, 2024

Youngest Indian To Climb Everest: हर साल 29 मई को अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिवस को मनाने का मकसद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने को दर्शाना है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी 8848.86 मीटर है. हालही में पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन को बुधवार यानी 29 मई को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस पर सम्मानित किया. काम्या नेपाल के मार्ग से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली कम उम्र की भारतीय हैं.

16 साल की काम्या ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

काम्या कार्तिकेयन नेपाल की ओर से दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. उन्होंने ये सफलता 16 साल की उम्र में हासिल की. जमशेदपुर में बने टाटा स्टील एड्वेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने गुरुवार को ये जानकारी दी. इस पर्वतारोहण में सहयोग करने वाले टीएसएएफ के अधिकारी ने बताया कि काम्या ने अपने पिता और भारतीय नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन के साथ एवरेस्ट की चोटी को फतह किया. उन्होंने बताया कि पिता और बेटी 20 मई को एवरेस्ट की 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे. नौसेना अधिकारी की बेटी काम्या मुंबई के ‘नौसेना बाल विद्यालय’ में बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल ने किया सम्मानित

29 मई को काठमांडू में होने वाले समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने काम्या को सबसे कम उम्र की भारतीय एवरेस्ट पर्वतारोही के रूप में सम्मानित किया. काम्या कहती हैं कि जब सात साल पहले उन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रैकिंग की थी, तब वे एवरेस्ट की ओर आकर्षित हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी सभी सात कॉन्टिनेंट की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने के मिशन पर हूं. इसलिए एवरेस्ट मेरे लिए सातवें में से छठा था. मुझे उम्मीद है कि मैं इस दिसंबर में माउंट विंसन मैसिफ पर चढ़ूंगी जो अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी है, ताकि मैं अपना मिशन पूरा कर सकूं.’

यह भी पढ़ें: केरल के Sheikh Hassan Khan हैं पहाड़ चढ़ने के शौकीन, 5 साल में 195 सबसे ऊंची चोटियां फतह करने का लक्ष्य

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00