Israel-Iran War: अली खामेनेई (Supreme Leader of Iran Ali Khamenei) शुक्रवार को नमाज का नेतृत्व करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे. वह पांच साल बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आएंगे.
Israel-Iran War: मिडिल-ईस्ट (Middle East Latest Updates) में तनाव अपने चरम पर है. ईरान के हमले के बाद इजराइल बदले की आग में जल रहा है. वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) देश की राजधानी Tehran में शुक्रवार को नमाज का नेतृत्व करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे.
वह पांच साल बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आएंगे. खामेनेई ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में वह नमाज पढ़ेंगे. आखिरी बार उन्होंने कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत के मौत के बाद 2020 में जुमे की नमाज का नेतृत्व किया था.
खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में देंगे भाषण
जानकारी के मुताबिक, अली खामेनेई इजराइल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के बाद आगे की रणनीति पर बात कर सकते हैं. बता दें कि 7 अक्तूबर को इजराइल में नरसंहार हुआ था. इससे 3 दिन पहले उनका संबोधन अहम माना जा रहा है. अली खामेनेई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता तेहरान के सेंटर में स्थित इमाम खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद (Grand Mosalla mosque of Tehran) में मुसलमानों की नमाज का नेतृत्व करेंगे.
जुमे की नमाज में मारे गए हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के लिए स्मृति समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ही वह खुतबा देंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एलान किया था कि हिज्बुल्लाह प्रमुख की मौत कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए उन्होंने ईरान में सार्वजनिक शोक की घोषणा की थी.
हसन नसरल्लाह को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
शुकवार को ही हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सुपुर्द-ए-खाक का कार्यक्रम किस जगह पर होगा, इस बात की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. बता दें कि अली खामेनेई (Supreme Leader of Iran) ने आखिरी बार शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व साल 2020 में किया था.
एक हमले के जवाब में ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के अड्डे पर मिसाइलें दागी थी. इसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. दूसरी ओर, हिज्बुल्लाह के खिलाफ पेजर अटैक के बाद से लेबनान के इजराइल के हमले लगातार जारी हैं. जानकारी के मुताबिक लेबनान में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दक्षिणी लेबनान में इजराइली सेना बड़े हमले कर रही है. जमीनी कार्रवाई भी जारी है. IDF ने लोगों को दक्षिणी लेबनान छोड़कर जाने को कहा है.
यह भी पढ़ें: खुद फंसा छोटे देशों को ऋण जाल में फंसाने वाला China, अपने देश का हाल देख Jinping के उड़े होश
‘हिज्बुल्लाह के खिलाफ जारी रखेंगे अभियान’
वहीं, IDF (Israel Defense Forces) ने बताया कि लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किए सटीक हमलों में महमूद यूसुफ अनीसी मारा गया.IDF ने अपने X पोस्ट में बताया कि महमूद यूसुफ अनीसी 15 साल पहले हिज्बुल्लाह में शामिल हुआ था. उसे हथियार निर्माण के क्षेत्र में कई टेक्नोलॉजी का ज्ञान था. IDF ने अपने अन्य X पोस्ट में यह भी बताया कि अजीज साल्हा को ढेर कर दिया है. अजीज साल्हा को सामरिया में मारा गया है.
IDF ने कहा कि हम हिज्बुल्लाह के खतरे के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे. IDF ने बताया कि हिज्बुल्लाह ने गुरुवार को करीब 230 मिसाइलों से हमले किए. इसमें इजराइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हिज्बुल्लाह ने आज भी इजराइल पर 20 से ज्यादा मिसाइलों से बड़ा हमला किया है. बेरूत में रातभर हुए भारी हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें: चीन, ईरान और उत्तर कोरिया में सेंध लगाने की तैयारी में अमेरिका, CIA ने उड़ाए इन देशों के होश