Largest Family: आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली से रुबरू करवाएंगे. दुनिया का ये सबसे बड़ा परिवार भारत के मिजोरम राज्य के में रहता है. इस सबसे बड़े परिवार को विश्व रिकॉर्ड खिताब से नवाजा जा रहा था, लेकिन इस परिवार के मुखिया द्वारा ये खिताब लेने से मना कर दिया गया.
15 May, 2024
Largest Family In The World: कहते हैं परिवार जितना छोटा होता है उतना ही सुखी रहता है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कहां है और कौन सा है? नहीं, तो आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली से रुबरू करवाएंगे. दुनिया का ये सबसे बड़ा परिवार भारत के मिजोरम राज्य के में रहता है. इस सबसे बड़े परिवार को विश्व रिकॉर्ड खिताब से नवाजा जा रहा था, लेकिन इस परिवार के मुखिया द्वारा ये खिताब लेने से मना कर दिया गया. मुखिया जियोना चाना प्रचार से दूर रहते हैं. साल 2021 में 76 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था.
कुल सदस्यों की संख्या
जियोना चाना ईसाई कम्यूनिटी के एक नेता थे, जिसमें पुरुषों को कई विवाह करने की अनुमति होती है. उनकी 100 कमरों वाली एक 4 मंजिला हवेली है जिसमें 39 पत्नियां, 94 बच्चे और पोते-पोतियां एक साथ रहते हैं. इस परिवार में पुरुष, महिलाए और बच्चो की संख्या 180 से भी अधिक है इसलिए चुनाव के समय इस फैमिली को बेहद महत्व दिया जाता है.
कहां रहता है ये परिवार
दुनिया का ये सबसे बड़ा परिवार मिजोरम के बटवंग गांव में रहता है जिसका नाम जिओना चाना (ziona chana) है. ये परिवार एक 100 कमरों और 4 मंजिला इमारत से बनी हवेली में रहता है. जिओना चाना जीवन बसर करने के लिए अपने बेटों के साथ पहाड़ों के बीच बढ़ई का काम करते हैं.
एक दिन में बनता है इतना खाना
इस परिवार के बड़े से किचन में रोजाना करीब 200 लोगों का खाना बनाया जाता है. इस परिवार की औरतें सुबह से ही खाना बनाने की तैयारियां शुरू कर देती हैं. यहां एक दिन में 45 किलो चावल, 30-40 मुर्गियां, 25 किलो दाल, दर्जनों अंडे और 60 किलो सब्जियां पकाई जाती हैं. साथ ही यहां एक दिन में 20 किलो फल भी खाया जाता है.
इस परिवार की चुनावो में भूमिका
जब भी मिजोरम में चुनाव होते हैं तो 180 लोगों का ये परिवार महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है. चुनाव के दौरान इसी के चलते जिओना चाना फैमिली को खास महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि ये फैमिली जिस पार्टी को वोट देती है उसका जीतना लगभग तय है.
यह भी पढ़ें: World Family Day 2024: परिवार की अहमियत को समझाती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में, वक्त मिलते ही देखें फैमिली के साथ