Meeting between Trump-Netanyahu : इजराइल लगातार गाजा पर कब्जा करने की योजना पर काम कर रहा है और इसकी पुष्टि खुद इजराइली रक्षामंत्री ने की है. इसी कड़ी में नेतन्याहू भी ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका जा रहे हैं.
Meeting between Trump-Netanyahu : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से मिलने लिए सोमवार को अमेरिका जाएंगे. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी और नेतन्याहू के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार यह मीटिंग ऐसे समय में होने वाली है जब इजराइल ने हमास आतंकी ग्रुप पर दबाव बनाने के लिए गाजा में एक नए सुरक्षा गलियारे में सैनिकों को तैनात किया है.
इजराइल करेगा गाजा पर कब्जा?
वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज (Israel Katz) ने कहा कि गाजा के बड़े क्षेत्र पर कब्जा करेगा और उसे अपने देश में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करेगा. बता दें कि पिछले महीने इजराइल ने गाजा में एक आश्चर्यजनक बमबारी करने के साथ संघर्ष विराम तोड़ दिया था और युद्ध विराम करने के लिए नई शर्तों पर दबाव डालने की कोशिश की और इस कदम का अमेरिका ने समर्थन किया था. युद्धविराम के बीच इजराइल की तरफ किए हमले में कई फिलिस्तीनी मारे गए हैं और इजराइल ने गाजा में युद्ध को तब तक बढ़ाने का एलान किया है जब तक 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान जिन इजराइली को बंधक बनाया गया है उनको रिहा नहीं कर देता है.
विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही प्रस्ताव रख दिया है कि गाजा में विस्थापित फिलिस्तीनियों को स्थायी रूप से क्षेत्र के बाहर बसाया जाए और संयुक्त राज्य अमेरिका इस क्षेत्र को मध्य पूर्व रिवेरा में पुनर्विकास करने स्वामित्व लें. फिलिस्तीनियों ने अपनी मातृभूमि छोड़ने का विरोध किया और अरब देशों ने भी इस विचार की तीखी आलोचना की. इसके अलावा ने बेंजामिन के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि ट्रंप टैरिफ मुद्दे, हमारे बंधकों को रिहा करने, इजराइल-तुर्की संबंधों, ईरानी खतरे और इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट जैसे मुद्दे को लेकर ट्रंप-नेतन्याहू चर्चा करेंगे. इसी बीच अमेरिका ने इजराइल पर भी 17 फीसदी टैरिफ लगाया है.
यह भी पढ़ें- इतिहास रचने को तैयार भारत! वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस दिन भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान