Home International Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!

Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!

by Divyansh Sharma
0 comment
Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!- Live Times

Middle-East Tension: अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ लंबी दूरी के हमलावर बमवर्षक यानी B-52 की तैनाती की आदेश दे दिए हैं.

Middle-East Tension: मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिका ने इजराइल की रक्षा के लिए और मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ा एलान कर दिया है.

अमेरिका ने बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही खत्म करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ लंबी दूरी के हमलावर बमवर्षक यानी B-52 की तैनाती की आदेश दे दिए हैं.

Middle-East Tension: युद्धपोत अब्राहम लिंकन भी रवाना

दरअसल, पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिडिल-ईस्ट में अमेरिकी नागरिकों और सेना की सुरक्षा और इजराइल की रक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है.

Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!- Live Times
लड़ाकू स्क्वाड्रन, टैंकर विमान

उन्होंने बताया कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने मिडिल-ईस्ट में बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही खत्म करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम के अलावा नये लड़ाकू स्क्वाड्रन, टैंकर विमान के साथ ही बड़ी संख्या में लंबी दूरी के हमलावर बमवर्षक यानी B-52 फाइटर जेट्स की तैनाती आदेश दिया है.

उन्होंने बताया कि इन उपकरणों को पहुंचने में एक महीने का समय लग सकता है, क्योंकि USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मिडिल-ईस्ट से सैन डिएगो के बंदरगाह पर वापस आ रहा है.

Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!- Live Times
लंबी दूरी के हमलावर बमवर्षक यानी B-52

यह भी पढ़ें: 10 लाख का इनामी, 15 से अधिक केस; जाने कौन है अनमोल बिश्नोई जिसे भारत लाने की हो रही तैयारी

ईरान को सीधे तौर पर दी धमकी

बता दें कि ईरान के हमले के बाद ही अमेरिका ने टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (एयर डिफेंस सिस्टम) की तैनाती की घोषणा की थी. वहीं, रक्षा विभाग की ओर से लगातार एम्फीबियस रेडी ग्रुप मरीन एक्सपेडिशनरी यूनिट (ARG/MEU) भी तैनात किए गए हैं.

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि इस तरह के कदम सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए कम समय में दुनिया भर में सेना और सुरक्षा उपकरणों की तैनाती करने की अमेरिकी क्षमता को प्रदर्शित करते हैं.

Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!- Live Times
बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही खत्म करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम

बता दें कि कुछ दिन पहले ईरान के हमले के बाद इजराइल ने भी पलटवार किया है. ऐसे में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने साफ तौर पर ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि ईरान अगर कोई भी कदम उठाता है, तो हम बड़ा हमला करेंगे.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: दहशतगर्दों के लिए काल बनी सेना, घाटी में 3 जगह एनकाउंटर; 2 आतंकी ढेर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00