North Korea-America Clash : एक तरफ जहां दुनिया में टैरिफ वार छिड़ा हुआ है तो वहीं अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच में नया विवाद सामने आया है. दरअसल, साउथ कोरिया ने लंबी दूरी बमवर्षक विमानों को उड़ाने को लेकर नार्थ कोरिया ने चेतावनी दे डाली है.
North Korea-America Clash : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने नए टैरिफ सैलेब लगाकर दुनिया भर के देशों को अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच अमेरिका का सीधा टकराव चीन के साथ दिख रहा है. जहां दोनों देशों के बीच टैरिफ लगाने की प्रतियोगिता देखी जा रही है. एक तरफ जहां पर चीन ने 125 प्रतिशत टैरिफ का लगाने का एलान किया है तो दूसरी तरफ अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रैगन पर 245 फीसदी सीमा शुल्क लगाने का एलान किया है. इसी कड़ी में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की तरफ अपने सैन्य बलों के साथ प्रशिक्षण के दौरान दक्षिण कोरिया के ऊपर लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों को उड़ाए जाने के बाद अनिर्दिष्ट जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.
अभ्यास को आक्रमण के रूप में देखता है नॉर्थ कोरिया
अमेरिका ने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों के साथ हवाई अभ्यास के दौरान B-1B बमवर्षक विमानों को उड़ाया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया के लगातार बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को दिखाना था. बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया नियमित रूप अभ्यास करते रहे हैं. लेकिन उत्तर कोरिया इन अभ्यास को अपने ऊपर आक्रमण के रूप में देखता है, खासकर अमेरिका की तरफ से अभ्यास के दौरान लंबी दूरी को निशाना बनाने वाले बमवर्षक विमान, विमान वाहकों और ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों जैसी रणनीतिक संपत्तियों को जुटाने के प्रति संवेदनशील है.
हथियारों को आधुनिक बनाने की कोशिश जारी
नॉर्थ कोरिया ज्यादातर अमेरिका द्वारा बमवर्षक विमानों के परीक्षण को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में मिसाइल परीक्षण करता है. बयान में चेतावनी दी गई है कि अमेरिकी कार्रवाई अनिवार्य रूप से अमेरिकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगी. इसके अलावा उत्तर कोरिया क्षेत्र के सुरक्षा वातावरण में घातक अस्थिरता तत्व को स्थायी रूप से ठीक करने के अमेरिकी आक्रामक प्रयास को शक्तिशाली बल रोक देगा. वहीं, उत्तर कोरिया अक्सर अमेरिका द्वारा बी-1 बी बमवर्षकों के उड़ान भरने के जवाब में मिसाइलों को परीक्षण करता है जो पारंपरिक हथियारों का एक बड़ा पेलोड है. उत्तर कोरिया की लगातार कोशिश है कि परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाए रखने के लिए लगातार परीक्षण करता रहे.
यह भी पढ़ें- क्या शांति समझौते के बाद भी नहीं थम रहा हमास-इजराइल युद्ध? हॉस्पिटल के बाहर 1 डॉक्टर की मौत