Pakistan PTI Protest: इमरान खान की रिहाई के लिए खैबर पख्तूनख्वा से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक हड़कंप मच गया है.
Pakistan PTI Protest: पूरे पाकिस्तान में इस वक्त हालात खराब होते जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान की रिहाई के लिए खैबर पख्तूनख्वा से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक हड़कंप मच गया है.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के नेतृत्व में लाखों की संख्या में PTI के कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस्लामाबाद में सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जेल में इमरान खान से मिली गौहर खान
दरअसल, पिछले साल 5 अगस्त से जेल में बंद इमरान खान की रिहाई को लेकर खैबर पख्तूनख्वा से भारी भीड़ इस्लामाबाद तक कूच कर चुके हैं. रास्ते में कई जगहों पर PTI समर्थकों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प की भी खबरें भी सामने आ रही हैं.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक रविवार को खैबर पख्तूनख्वा से लाखों की संख्या में भीड़ इस्लामाबाद प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुई थी. प्रदर्शन को देखते हुए PTI पार्टी की अध्यक्ष गौहर खान ने खैबर पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ और वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद खान के साथ सोमवार को इमरान खान के साथ बैठक की है.
यह बैठक करीब 1:30 घंटे तक चली है. साथ ही PTI पार्टी की अध्यक्ष गौहर खानने विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया.
وزیراعلی خیبرپختونخوا علی امین گنڈاپور کا قافلہ اسلام آباد کی جانب گامزن#HistoryInTheMaking pic.twitter.com/bWIWV9Symb
— PTI (@PTIofficial) November 25, 2024
यह भी पढ़ें: Sambhal: पुलिस ने नहीं चलाई गोली तो कैसे हुई 3 लोगों की मौत? कमिश्नर ने बताया किस तरह भड़की हिंसा
भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक PTI समर्थकों का काफिला पंजाब में तेजी से आगे बढ़ा. हालांकि, इस दौरान टक ब्रिज, चाच इंटरचेंज और गाजी बरोथा नहर के पास पुलिस और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों से उनकी झड़प भी देखने को मिली.
सुरक्षाबलों ने भीड़ को रोकने के लिए भारी आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. इस कार्रवाई के बाद भी विपक्षी नेता उमर अयूब का काफिला हजारा इंटरचेंज पर पंजाब पुलिस और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को पीछे धकेलने में कामयाब रहा. PTI के X हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया कि काफिला इस्लामाबाद के बेहद करीब पहुंच चुका है.
PTI के उप महासचिव जुनैद अकबर ने अपने X हैंडल पर किए एक पोस्ट में बताया कि खैबर पख्तूनख्वा की रैली में 5 लाख से ज्यादा लोग हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर नजर रखें ताकि कोई भाग न जाए.
यह भी पढ़ें: हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद! क्या लिखा है स्कंद पुराण और बाबर नामा में, जानें संभल में विवाद की असल वजह
यह भी पढ़ें: मारकाट से दहला पाकिस्तान! खूबसूरत घाटी में बिछ गई 70 से ज्यादा लाशें, जानें क्यों भड़की हिंसा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram