Pakistan Terrorism : पाकिस्तान इस समय आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है. हाल ही में BLA लड़ाकों की तरफ से एक ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तानी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
Pakistan Terrorism : पाकिस्तान के सबसे अशांत शहरों में से एक खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में पाकिस्तान सेना ने स्पेशल अभियान चलाया है. सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है और इस दौरान सेना के एक कैप्टन की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी के दौरान एक प्रतिबंधित ऑर्गेनाजेशन से जुड़े करीब 7 आतंकियों को ढेर कर दिया है. यह पूरा अभियान खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में चलाया गया है.
आंतकी घटनाओं से जूझ रहा पाक
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने बताया कि एक कैप्टन की मौत के साथ तीन अन्य सैनिक भी घायल हो गए हैं. आपको बताते चलें इस समय पाकिस्तान आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है और हाल ही में देश के क्वेटा शहर में बलोचिस्तान लिबरल आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने 400 यात्रियों से भरी एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान आर्मी और BLA की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने BLA के 33 आंतकियों को ढेर करने के बाद सभी यात्रियों को छुड़ा लिया है तो वहीं BLA का कहना है कि 214 बंधकों समेत कई पाकिस्तानी आर्मी के जवानों को मार गिराया है.
बातचीत से हल होगा आतंकी घटना
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का कहना है कि राज्य सरकार किसी भी कीमत पर सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार से सैन्य अभियान चलाने की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने कहा कि जितने आतंकी यहां पर मारे जा रहे हैं और उससे ज्यादा अफगानिस्तान की सीमा से आ रहे हैं. उन्होंने न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि प्रांत में अभी तक 9,500 से 11,500 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि सैन्य अभियान आंतक का कोई समाधान नहीं है. इसको सिर्फ और सिर्फ बातचीत या कूटनीति के माध्यम से से ही सुलझाया जा सकता है. अली अमीन का स्पष्ट मानना है कि बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाया जाता तो यह आतंक कब का खत्म हो जाता.
यह भी पढ़ें- 9 महीने बाद सुनीता और बुच ने महसूस की धरती की ग्रैविटी, पहली झलक में मुस्कुराती दिखीं विलियम्स