Pharmaceutical Tariffs : एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर बड़ा एलान करने वाले हैं. फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाया जाएगा.
Pharmaceutical Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इस समय उन्होंने फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाएंगे. बहुत ही जल्द फार्मा पर बहुत भारी टैरिफ लगेगा. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मेरा काम अमेरिकी सपनों की रक्षा करना है. मुझे अमेरिक के नागरिकों की सुरक्षा करनी है, यही मेरा काम है.
भारत और अमेरिका के बीच फार्मा में कारोबार
आपको बता दें कि भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा का 11 प्रतिशत हिस्सा है और सालाना करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद अमेरिका को निर्यात किया जाता है. गौरतलब है कि भारत की फार्मा कंपनियों में से Gland Pharma में कुल आय का 50 प्रतिशत का हिस्सा अमेरिका से, अरबिंदो फार्मा से 48 फीसदी, डॉ. रेडीज लैब 47 फीसदी, जायडस लाइफ 46 फीसदी, ल्यूपिन 37 प्रतिशत, सन फार्मा 32 प्रतिशत, सिप्ला 29 फीसदी और टोरेंट फार्मा 9 प्रतिशत कमाई करती है.
भारत को मजबूती
गौरतलब है कि ये आंकड़े बताते हैं कि भारत की फार्मा कंपनियों का अमेरिका पर निर्भर रहना उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती देता है. वहीं, इस कड़ी में ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया, जिसपर चीन का टारिफ बढ़कप 104 प्रतिशत हो गया है.
इसके पहले ट्रंप टैरिफ का असर
आपको बता दें कि 7 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ था. ट्रंप के टैरिफ के चलते मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी हो गए हैं. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में ये 71,425 के स्तर पर टूटा. BSE Sensex 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.
विदेशी बाजारों को भी लगा झटका
अमेरिकी टैरिफ की वजह से पूरे दुनिया की अर्थव्यवस्था में हड़कंप मचा हुआ है. एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली और इसी कड़ी में अमेरिकी बाजार को भारी झटका लगा है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका में भी रोष देखा गया है और लोग सड़कों पर आकर उनका विरोध कर रहे हैं. बता दें कि 2 अप्रैल से ही ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का एलान किया था. इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत पर भी 26 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. अब इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है और वह काफी डाउन हो गया है. कभी भी अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती है तो इन्वेस्टर सुरक्षित निवेशों की तरफ आगे बढ़ते हैं और यही वजह है कि वैश्विक बाजार में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Share Market Today : शेयर बाजार में आज रिकवरी का दिन, ग्रीन जोन में खुला बाजार; इन शेयरों में दिखी…