PM Modi Thailand Visit: PM मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा की मौजूदगी में भारत और थाईलैंड के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) का आदान-प्रदान हुआ.
PM Modi Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड में आए भीषण भूकंप से हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि 28 मार्च को आए भूकंप में जिन लोगों की जान गई, उनके परिवारों के प्रति भारत की ओर से संवेदनाएं हैं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भूकंप पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर की और भारत की “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” में बैंकॉक के विशेष स्थान को भी साफ किया.
भारत-थाईलैंड संबंधों पर पीएम मोदी का जोर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड के संबंध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से गहरे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के प्रसार ने दोनों देशों के लोगों को जोड़ा है. अयोध्या से नालंदा तक विद्वानों का आदान-प्रदान हुआ है, और थाईलैंड में रामायण की गहरी छाप देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि संस्कृत और पाली भाषा का प्रभाव थाईलैंड की भाषाओं और परंपराओं में स्पष्ट रूप से झलकता है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि थाईलैंड सरकार ने उनकी यात्रा के उपलक्ष्य में 18वीं शताब्दी की रामायण म्यूरल पेंटिंग पर आधारित एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. थाईलैंड की युवा प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बौद्ध ग्रंथ ‘तिपिटक’ भेंट की.
रणनीतिक साझेदारी में बदलेंगे भारत-थाईलैंड के रिश्ते
पीएम मोदी ने भारत और थाईलैंड के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन में थाईलैंड का विशेष स्थान है. हम अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इसके अलावा, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच रणनीतिक वार्ता स्थापित करने पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि साइबर क्राइम के शिकार भारतीयों को भारत वापस भेजने में थाईलैंड सरकार के सहयोग के लिए वे आभार व्यक्त करते हैं.
भारत-थाईलैंड के बीच हुए समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा की मौजूदगी में भारत और थाईलैंड के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) का आदान-प्रदान हुआ. ये समझौते दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, संस्कृति और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करेंगे.
ये भी पढ़ें..PM मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे के लिए हुए रवाना, भारत की ईस्ट पॉलिसी का दिखेगा दम