PM Narendra Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह पोलैंड दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.
21 August, 2024
PM Narendra Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार सुबह दो दिवसीय पोलैंड (Poland) दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है. प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा से पहले ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं पोलैंड और यूक्रेन (Ukraine) की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं. पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है. पोलैंड मध्य यूरोप का हमारा आर्थिक साझेदार है.
पोलैंड के बाद यूक्रेन दौरे पर भी जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान तकनीक, डिफेंस और सुरक्षा के क्षेत्र में बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 23 अगस्त को यूक्रेन रवाना हो जाएंगे. पीएम ने यूक्रेन दौरे को लेकर कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बात करने के लिए काफी उत्सुक हैं. एक मित्र और भागीदार के रूप में भारत हमेशा से यूक्रेन और रूस के बीच शांति चाहता है. 30 साल पहले दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध शुरू होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार जा रहे हैं.
कई मुद्दों पर होगी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूक्रेन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, संस्कृति के आदान-प्रदान और जंग से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री का दौरा यूक्रेनी नेशनल फ्लैग डे के मौके हो रहा है.