Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में भगदड़ से 121 लोगों की जान चली गई. इस पर देश के साथ अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी दुख जताया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन और जापानी पीएम किशिदा ने घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की है.
03 July, 2024
Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की जान चली गई. वहीं इस घटना में 28 घायल हो गए. इस घटना को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (PM Fumio Kishida) ने शोक व्यक्त किया है.
रूसी राष्ट्रपति ने घटना पर दुख व्यक्त किया
भारत में रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश में हुई दुखद भगदड़ पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी इस हादसे पर शोक संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि उत्तर प्रदेश में हुई भगदड़ में कई अनमोल जानें चली गईं.
‘पीड़ित आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना’
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि यूपी में हुई भगदड़ में कई बहुमूल्य जान चली गई. जापान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट में किए गए संदेश में PM किशिदा की ओर से कहा गया कि जापान सरकार की ओर से मैं पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी हार्दिक कामना करता हूं.
मुख्य सेवादार को बनाया आरोपी
गौरतलब है कि, हाथरस में मंगलवार को एक बाबा नारायण साकार के सत्संग में अचानक भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. अब सत्संग के आयोजकों से लेकर प्रशासन कठघरे में आ गया है. 24 घंटे से बाबा नारायण सकार उर्फ बाबा भोले फरार चल रहा है. इसके अलावा सेवादार और आयोजन समिति का प्रभारी देव प्रकाश भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Proceeding: प्रधानमंत्री ने मणिपुर हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, पढ़ें पीएम के संबोधन की 6 बड़ी बातें