Quad Meet : क्वाड के सदस्य देशों ने कहा कि दुनिया में एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां कोई देश किसी अन्य पर दबाव ना बना सके.
29 July, 2024
Quad Meet : जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में QUAD (चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता) देशों की बैठक चल रही है. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने प्रतिनिधित्व किया. QUAD ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए सोमवार को कहा कि स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की. साथ ही संदेश दिया कि कोई भी देश दूसरे पर हावी न हो और प्रत्येक राज्य अपने स्वतंत्र फैसले ले सके.
पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में चिंता व्यक्त की गई
विदेश मंत्रियों की बैठक में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने और राष्ट्रों के लोकतांत्रिक मूल्यों, स्वंतत्रता, मानवाधिकारों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सिद्धातों का सम्मान होना चाहिए. चीन का नाम लिए बिना चारों विदेश मंत्रियों ने पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. साथ ही एकतरफा कार्रवाई और बल या दबाव से स्थिति को बदलने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग ने भाग लिया.
शांति और स्थिरता में सभी देशों की भूमिका
विदेश मंत्रियों ने बयान जारी कर कहा कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि देने में सभी देशों की भूमिका होनी चाहिए. साथ ही हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं, जिसमें किसी एक देश का प्रभुत्व न हो. इसके अलावा प्रतियोगिता का मैनेजमेंट इस तरह से होना चाहिए जहां सभी दबाव से मुक्त हों और अपने भविष्य का निर्धारण करने के लिए अपने स्वतंत्र फैसले ले सकें. मंत्रियों ने दक्षिण चीन सागर में चीन बढ़ती गतिविधियां, खासकर तट रक्षक को लेकर चिंता व्यक्त की.