Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत में ऊर्जा सुविधाओं और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर लंबी दूरी के हमलों पर रोक लगाने पर चर्चा की जाएगी. लेकिन इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन से हवाई हमले किए हैं.
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर हमला तेज कर दिया है और कीव को निशाना बनाकर ड्रोन से हवाई हमले किए हैं. स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, रविवार रूस द्वारा कीव को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी पर यह हमला सऊदी अरब में युद्ध विराम वार्ता से पहले हुआ है और इस दौरान यूक्रेन-रूस के बीच में सोमवार को अमेरिका की मध्यस्थता में वार्ता होने की उम्मीद है.
बातचीत से पहले क्या होगा युद्ध शांत?
बताया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत में ऊर्जा सुविधाओं और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर लंबी दूरी के हमलों पर रोक लगाने पर चर्चा की जाएगी. वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि वार्ता शुरू होने से एक दिन पहले यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है. यूक्रेन आंशिक युद्ध विराम के विवरण पर चर्चा करने के लिए तकनीकी दल भेजने की योजना बना रहा है.
हवाई हमला करीब 5 घंटे तक चला
यूक्रेन की तरफ से बताया गया है कि रूस ने रात के समय में अपनी कार्रवाई शुरू की और उसके बाद हवाई हमला करीब 5 घंटों तक चला. उन्होंने आगे कहा कि रूसी ड्रोन को मार गिराया और यह ड्रोन सुरक्षा से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे. वहीं, इस हमले में यूक्रेन के कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि तीन लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन के मलबे के गिरने की वजह से द्रिप्रो जिले में दो आवासीय इमारतों में आग लग गई. राज्य की इमरजेंसी सेवा ने बताया कि 9 मंजिला इमारत के टॉप फ्लॉर पर आग लग गई.
यह भी पढ़ें- इजराइल ने फिर किया गाजा पर हमला, 19 फिलिस्तीनियों की मौत; मारा गया हमास का टॉप लीडर