Home International ग्रीक विदेश मंत्री से जयशंकर ने की मुलाकात, IMEC और भारत-भूमध्यसागर संबंधों पर हुई चर्चा

ग्रीक विदेश मंत्री से जयशंकर ने की मुलाकात, IMEC और भारत-भूमध्यसागर संबंधों पर हुई चर्चा

by Sachin Kumar
0 comment
S Jaishankar met Greek Foreign Minister Georg Gerapetris

S Jaishankar News : एस जयशंकर ने कहा कि दिल्ली में ग्रीस के मित्र विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस से मिलकर काफी खुशी हुई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को बढ़ाने के लिए सार्थक चर्चा हुई.

S Jaishankar News : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को ग्रीक के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस (Georg Gerapetris) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया और उसे गंभीरता से आगे बढ़ाने के लिए अहम समझौता किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भारत-ग्रीक के बीच व्यापार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सांस्कृतिक संबंधों समेत बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों की शामिल थे. दोनों विदेश मंत्रियों ने हैदराबाद हाउस में आयोजित एक बैठक के दौरान भी देश-दुनिया के बारे में गंभीर चर्चा की.

मुलाकात करके खुशी हुई : MEA

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में ग्रीस के मित्र विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस से मिलकर काफी खुशी हुई. हमारे बहुआयामी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, AI, शिपिंग और सांस्कृतिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक शानदार वातावरण में बातचीत संपन्न हुई. इसके अलावा विदेश मंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें भी साझा कीं.

विभिन्न घटनाक्रमों पर की चर्चा

वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को बताया कि हेलेनिक गणराज्य के विदेश मंत्री 5 से 8 फरवरी, 2025 के बीच भारत की यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि IMEC और भारत-भूमध्यसागरीय संपर्क पर भी चर्चा की गई जो हमारे संबंधों के अगले चरण का एक प्रमुख केंद्र होगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रमों पर उनके दृष्टिकोण की भी सराहना की. इसके अलावा 2025-26 के लिए UNSC की अस्थायी सदस्यता के लिए ग्रीस को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

IMEC से होगा महाद्वीपों का एकीकरण

दोनों देशों के बीच की अहम मुलाकात पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस अग्रणी पहल के रूप में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) विचार किया गया जिसमें सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप के बीच विशाल सड़क, रेलमार्ग और शिपिंग नेटवर्क की परिकल्पना की गई है. IMEC का मुख्य उद्देश्य एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिम के बीच एकीकरण सुनिश्चित करना है. बता दें कि साल 2023 में राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान IMEC पहल को अंतिम रूप दिया गया.

यह भी पढ़ें- ‘आतंकियों-चरमपंथियों का गढ़ बना बांग्लादेश’, नाकाम सरकार ने फिर भारत को दिखाई आंख

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00