Trump Warns Russia-Ukraine: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों में कोई भी युद्ध रोकने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. इसी की वजह से अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है.
Trump Warns Russia-Ukraine: रूस यूक्रेन युद्ध को शुरु हुए तीन साल से अधिक का समय हो चुका है. दोनों देंशों के बीच इस दौरान कई बार शांति बनाने की कोशिशें की गई लेकिन सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए. लेकिन ट्रंप के वापस दूसरी बार सत्ता में आने के बाद हालात बदल रहे हैं. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान ही बार-बार इस बात का जिक्र किया था कि वह अब रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते. इसमें अमेरिका जो भी हथियारों से मानवीय सहायता से आर्थिक मदद यूक्रेन को कर रहा था उससे बेहद नुकसान अमेरिका को उठाना पड़ रहा था. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध रोकने में बातचीत में हो रही देरी पर निराशा जाहिर की है.
‘कोई भी युद्ध रोकने को लेकर गंभीर नहीं’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों में कोई भी युद्ध रोकने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. इसी की वजह से अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है. इसके बाद लगभग धमकी के लहजे में ट्रंप ने कहा कि रूस या यूक्रेन शांति समझौते में अगर ज्यादा दिक्कतें पैदा करेंगे तो अमेरिका इस बातचीत से पीछे हट जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच युद्ध की समाप्ति हो जानी चाहिए.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दी थी चेतावनी
गौर करने वाली बात है कि ट्रंप का ये बयान ऐसे अहम वक्त में आया है जब हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने चेतावनी दी थी कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर कोई शांति वार्ता नहीं हुई तो अमेरिका बातचीत से पीछे हट जाएगा. रूबियो ने अपने बयान में साफ कर दिया था कि हम शांति के प्रयासों को लंबा नहीं खींच सकते हैं. अमेरिका के पास इससे भी अहम मुद्दे हैं, जिनपर हमको ध्यान देने की जरूरत है.
2022 से चल रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध
लेकिन रूस-यूक्रेन मानने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए. 2022 से ही ये युद्ध चल रहा है जिसमें लाखों लोग बेघर हो गए हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. रूसी सैनिक लगातार पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..कांगो में दिल दहला देने वाला हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव; 148 लोगों की मौत