Earthquake In Tonga: शुक्रवार को आए भूकंप के बाद जो आफ्टरशॉक मूवमेंट की जो चेतावनी दी गई थी उसकी वजह से लोग झटके महसूस होते ही घरों, दफ्तरों से बाहर आ गए.
Earthquake In Tonga: इस समय भूकंप के कारण दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने तबाही मचाई थी. रविवार को भी पहले म्यांमार में फिर टोंगा में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. टोंगा में 30 मार्च को शाम 5.48 मिनट पर ये भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई है.
लोग पहले से ही थे सतर्क
पहले से ही शुक्रवार को आए भूकंप के बाद जो आफ्टरशॉक मूवमेंट की जो चेतावनी सरकार द्वारा दी गई थी उसकी वजह से लोग झटके महसूस होते ही घरों दफ्तरों इमारतों से बाहर आ गए. हालांकि ये झटके भी कम तीव्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं. USGS के अनुसार ये भूकंप टोंगा के मुख्य द्वीप से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित था. इसको लेकर पैसिफिक सागर में खतरनाक लहरों की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. ये लहरें भूकंप के केंद्र से लगभग 300 किलोमीटर के रेंज में प्रभाव डाल सकती हैं.
किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं
हालांकि इतने तीव्र भूकंप के बाद भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर टोंगा से सामने नहीं आई है. गौर करने वाली बात ये है कि इसके जैसे ही 7.7 की तीव्रता के भूकंप ने शुक्रवार को पड़ोसी देश म्यांमार को पूरी तरह तबाह कर दिया था. हजारों लोगों की जानें चली गई थी. लेकिन टोंगा का इन्फ्रास्ट्रक्चर कितना बेहतर है इसका अंदाजा आप आज के भूकंप से लगा सकते हैं.
टोंगा देश की बात करें तो यह एक पॉलिनेशियाई राष्ट्र है. इस देश की समुद्री सीमा में कुल 171 द्वीप हैं. इसकी कुल आबादी 1 लाख से कुछ ज्यादा है. टोंगा के ज्यादातर लोग इसके सबसे प्रमुख आईलैंड टोंगाटापू पर रहते हैं. बात करें इसकी लोकेशन की तो यह ऑस्ट्रेलिया के तट से करीब 3,500 KM से भी अधिक ईस्ट में मौजूद है.
ये भी पढ़ें..भूकंप के झटकों से फिर हिली म्यांमार की धरती, चीखते हुए घरों से बाहर दौड़े लोग