Tahawwur Hussain Rana : 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत में लाया जा चुका है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी है थी और इसके बाद रास्ता साफ हो गया था कि वह भारत में लाया जाएगा.
Tahawwur Hussain Rana : मुंबई का 26/11 हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) आज भारत पहुंच गया है. तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में खारिज कर दी थी. इसके बाद से रास्ता साफ हो गया और अब आतंकी भारत में पहुंच चुका है. इसी बीच मुंबई हमलों की पीड़िता देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि यह भारत के लिए आतंक खिलाफ सबसे बड़ी जीत होगी. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) ने प्रत्यर्पण का स्वागत किया.
कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा राणा
26/11 हमले के दौरान पाकिस्तानी ग्रुप के एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल आमिर कसाब (Ajmal Aamir Kasab) को पुणे के यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गयाा था उस वक्त सुशील कुमार शिंदे भारत के गृहमंत्री थे. 64 वर्षीय राणा को भारत लाया जा रहा है क्योंकि प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया था क्योंकि अमेरिका सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया. इस दौरान शिंदे ने सोमवार को कहा कि आतंकी राणा की भारत प्रत्यर्पण वाली खबर अच्छी है. बता दें कि राणा के भारत में पहुंचने के बाद नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा.
बीच रोड पर गोली मार देनी चाहिए
इसी बीच शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के बाद सड़क के बीचों-बीच गोली मार देनी चाहिए. उन्हों मोदी सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा की आज हम पीएम मोदी की वजह से एक आतंकी को भारत में प्रत्यर्पित करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राणा को कसाब की तरह बिरयानी नहीं खिलानी चाहिए भले ही संविधान में बदलाव करने करके उसका एनकाउंटर किया जाना चाहिए. उसको रोड के बीच में गोली मार देना चाहिए और दुनिया में संदेश भेजना चाहिए कि भारत में जो गलत करेगा उसको ऐसे ही सजा मिलेगी. इसी बीच हमले की पीड़िता अमेरिकी और भारत सरकार धन्यवाद किया. साथ ही पीड़िता ने राणा के लिए केंद्र सरकार से सजा की मांग की
यह भी पढ़ें- US ने चीन पर लगाया 125% टैरिफ, भारत समेत कई देशों को 90 दिनों की राहत; जानें क्यों बदले ट्रंप?