Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ अब कैमरे के सामने खड़ा होकर रहम की भीख मांग रहा है.
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में करीब 27 लोगों की मौत के बाद देशभर में शोक की लहर है. हर कोई आतंकियों से बदला लेने की सरकार से अपील कर रहा है. इस बीच भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. सिंधु जल समझौते को अस्थाई तौर पर को रोक दिया गया है. अटारी बॉर्डर के जरिए होने वाले व्यापार को भी रोक दिया गया है. इसके साथ ही दूतावास बंद किए जा रहे हैं, और पाकिस्तानी SAARC वीजाधारियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी बौखलाया
इन सब एक्शन के बाद पाकिस्तान में बैठा पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी बौखला गया है. पीएम मोदी ने आज बिहार के मधुबनी से आतंक के आकाओं को कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. जिसका असर है कि पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ अब कैमरे के सामने खड़ा होकर रहम की भीख मांग रहा है. अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. कैमरे के सामने घड़ियाली आंसू बहाते हुए गिड़गिड़ा रहा है और दुहाई दे रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से उसका कोई वास्ता नहीं है.
“मैंने हमला नहीं कराया, मुझे फंसाया जा रहा”
हालांकि सब जानते हैं कि दुनिया के सामने पाकिस्तान की खराब होती छवि को बचाने के लिए आतंकी सरगना इस तरह की स्टंटबाजी कर रहा है. सैफुल्लाह फिर भी कह रहा है कि उसने ये आतंकी हमला नहीं कराया. उसको फंसाया जा रहा है. वीडियो में भारत के एक्शन वाली चेतावनी के बाद सैफुल्लाह काफी घबराया हुआ लग रहा है.
गौर करने वाली बात है कि करीब 6 आतंकियों ने कश्मीर की बैसारण घाटी में प्रकृति का आनंद ले रहे निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. इस घटना में कथित तौर पर धर्म को पूछकर लोगों को मारा गया. कई लोग घटना में घायल हुए जबकि 27 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है. इसके बाद ही एक बार फिर आतंक के सरगनाओं पर भारत की निगाह है.
ये भी पढ़ें..‘कल्पना से बड़ी सजा देंगे’, पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार की धरती से PM मोदी की दहाड़