US Airstrike in Yemen : यमन पर अमेरिका हमले से हूती विद्रोही दहल गया है. यूएस की हवाई फायरिंग में यमन में एक व्यक्ति की मौत और 15 लोग घायल हो गए.
US Airstrike in Yemen : यमन की राजधानी सना में संयुक्त राज्य अमेरिका ने जमकर बमबारी की है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमन में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर अमेरिकी हवाई हमले सोमवार को पूरे देश में किए गए हैं. इसी बीच हूती लड़ाकों ने कहा कि राजधानी में किए हमले में एक शख्स की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यमन पर बिना रुके अमेरिकी हमले 10वें दिन भी जारी है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विद्रोही समूह को निशाना बनाकर किए गए अभियान का हिस्सा है, जो समुद्री व्यापार को प्रभावित करने के लिए है.
हूतियों को पूरी तरह से तोड़ दिया : अमेरिका
बताया जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से यह हमले हूतियों के मुख्य संरक्षक ईरान पर दबाव बनाने के लिए भी किया गया है. यूएस ने फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की जिन जगहों पर हमला किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्स ने दावा किया कि हमलों ने उनके प्रमुख मिसाइल हूती विद्रोह को काफी हद तक नष्ट कर दिया गया है. वहीं, अमेरिकी दावे को हूती विद्रोहियों ने स्वीकार नहीं किया है. हालांकि, विद्रोहियों ने अतीत में अपने नुकसान को कम करके आंका है और युद्धपोतों को निशाना बनाने के प्रयास में अपने हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है.
यमन पर यूएस ने क्यों किया हमला
रविवार को अमेरिका की तरफ से यह हमले तब हुए हैं जब हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में USS हैरी एस ट्रूमैन विमानवाहक पोत और इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई हमले का दावा किया था. इसके बाद अमेरिका ने मार्च से ही हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमलावर है और डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जब तक यह अपनी हार नहीं मान जाते तब तक हमले नहीं रुकेंगे. इसी बीच माइक वाल्ट्स ने कहा कि हमने हथियार कारखानों, संचार नोड्स और उनके ड्रोन प्रोडक्शन पर भी हमले किए हैं. वहीं, हूतियों की तरफ जारी किए गए वीडियो में एक ढही हुई इमारत का मलबा और जमीन को ढकने वाली धूसर धूल पर खून के धब्बे दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें- हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग को कोर्ट ने किया खारिज, एक्शन राष्ट्रपति पद पर किया नियुक्त!