US Attacks Houthi Rebels: हूती विद्रोहियों की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान हवाई हमलों की संख्या में तेजी आई है.
US Attacks Houthi Rebels: लाल सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक जहाजों को निशाना बनाने वाले यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बुधवार को संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले हुए. इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हमले हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्थित लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदा पर किए गए. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
हूती विद्रोहियों की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान हवाई हमलों की संख्या में तेजी आई है. अब तक हुए इन हमलों में कम से कम 65 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, इस सैन्य अभियान और उसके लक्ष्यों को लेकर अभी तक कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
अमेरिका ने 200 से अधिक हमले किए
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को बताया कि अब तक कुल 200 से अधिक हमले किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, “इन हमलों के कारण ईरान बेहद कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है और हमने देखा है कि हूती नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.”
हूती सुधरें नहीं, तो हमले जारी रहेंगे
अमेरिका ने साफ कर दिया है कि जब तक हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी में विभिन्न देशों के जहाजों पर हमले करना बंद नहीं करते, तब तक उन पर सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “हमने उन सदस्यों को मार गिराया है जो नौसेना और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले कर रहे थे. यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती.”
कथित तौर पर यह घातक हमला बुधवार रात को होदेदा शहर को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और हूती विद्रोहियों की ओर से पलटवार की आशंका भी जताई जा रही है.