US President Election: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में भारतीयों ने बता दिया है कि वह इस चुनाव में किसे अपना समर्थन देंगे
US President Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अंतिम चरण में पहुंचने वाला है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
इस बीच सात प्रमुख चुनावी राज्यों में से एक जॉर्जिया में रहने वाले भारतीयों ने बता दिया है कि वह किसे सपोर्ट कर रहे हैं.
US President Election: जॉर्जिया 7 प्रमुख चुनावी राज्यों में से एक
बता दें कि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. ऐसे में भारतीय समुदाय के लोगों के वोट बेहद महत्वपूर्ण हो माने जाते हैं.
इस बीच जॉर्जिया के भारतीय-अमेरिकी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. वासुदेव पटेल ने बताया है कि भारतीय समुदाय के लोग किसे सपोर्ट कर रहे हैं.
उन्होंने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय मूल की एक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रही हैं.
उन्होंने दावा किया कि जॉर्जिया सात प्रमुख चुनावी राज्यों में से एक है. ऐसे में उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय इस चुनाव को कमला हैरिस के पक्ष में मोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
वहीं, दिल्ली में पले-बढ़े और अब मैरीलैंड के मोंटगोमरी काउंटी के निवासी टेक्नोक्रेट सौरभ गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछली बार डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था, लेकिन वह इस बार कमला हैरिस का समर्थन करने जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें: Jaish-e-Mohammed: घाटी में फिर से एक्टिव हो रहा जैश, जानें कैसे भारत में ‘अबू जहल’ फैला रहा दहशत
US President Election: कई सर्वे में कमला हैरिस को भारी बढ़त
सौरभ गुप्ता ने दावा किया कि अगर कमला हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार होगा कि भारतीय मूल का नेता अमेरिका के शीर्ष पद पर आसीन होगा.
बता दें कि अगस्त में कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का नामांकन मिलने के बाद कई भारतीय समुदाय से जुड़े संगठनों ने उनके समर्थन में खड़े होने का एलान किया और फंड भी जुटाया.
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की संख्या लगभग 5.2 मिलियन के आस-पास है, जो अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा आप्रवासी समुदाय है. इनमें से लगभग 2.3 मिलियन वोट करते हैं.
शोध संगठन AAPI के अनुसार 2.3 मिलियन में 55 फीसदी लोग डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं. वहीं, सिर्फ 26 प्रतिशत लोग रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट करते हैं.
वहीं, कार्नेगी एंडोमेंट की एक सर्वे में कहा गया है कि 61 प्रतिशत लोग कमला हैरिस को और 32 प्रतिशत डोनाल्ड ट्रंप को वोट दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LAC पर चीनी सैनिकों का मुंह मीठा कराएंगे भारतीय सैनिक, सीमा पर मनाएंगे दीवाली, पीछे हटी सेनाएं