Palestinians Flee Gaza : इजराइल ने एक बार फिर से कह दिया है कि फिलिस्तीनियों व्यापक स्तर पर निकासी का आदेश दिया है. इसी बीच फिलिस्तीनियों का कहना है कि वह पूरी तरह से थक गए हैं.
Palestinians Flee Gaza : गाजा में 18 महीनों तक चला हमास और इजराइल के बीच युद्ध ने आम फिलिस्तीनियों की जिंदगियों को तबाह करके रख दिया है. अब वहां पर रहने वाले लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. इसी बीच इजराइल ने भी गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को वहां से बाहर जाने का एलान किया है और इस पर फिलिस्तीनियों का कहना है कि वह एक बार फिर से बाहर भागने की संभावना से बिल्कुल थक गए हैं और काफी निराश भी है. इसी बीच कई लोगों ने सामान पैक करना भी शुरू कर दिया है और नई जगह पर जाने की तलाश में जुट गए हैं.
जीवन में कोई स्वाद नहीं रहा
फिलिस्तीनियों का कहना है कि वह बस गाजा से जाने के लिए तैयार नहीं है और पिछले 18 महीनों से उनका आठवां पलायन था. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुलेमान ने कहा कि अब जीवन में कोई मजा नहीं रह गया है. वर्तमान में हमारे लिए जीवन और मृत्यु एक समान हो गए हैं. सुलेमान ने आगे कहा कि हम उन हजारों फिलिस्तीनियों में से एक हैं जिनको 18 मार्च को इजराइल की तरफ से नए बमबारी और जमीनी हमलों के साथ दो महीने पुराने युद्धविराम को तोड़ने के बाद अस्थायी आश्रयों से भाग निकले.
बेकरी को किया गया बंद
यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ रोसालिया बोलन ने कहा कि डेढ़ साल के युद्ध ने वहां पर रहने वाले लोगों को पूरी तरह से थका दिया है. बच्चे और उनके माता-पिता भी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं. इसके अलावा इजराइल ने बीते एक महीने से गाजा में सभी खाद्य, ईंधन और सप्लाई को रोक दिया है. इसी बीच सहायता समूहों का कहना है कि नए विस्थापितों की मदद के लिए कोई और सुविधा नहीं दी गई है. वहीं. विश्व खाद्य कार्यक्रम ने गाजा में अपनी सभी बेकरी को बंद कर दिया है जिस पर लाखों लोग रोटी के लिए निर्भर है, क्योंकि उनके पास आटा खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें- NOTO को मिला नया राजदूत, सीनेट ने दी मंजूरी; संगठन में कई मुद्दों को लेकर चल रही है चर्चा