Pakistan Bangladesh: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है, तो हम उसके सामने खड़े होंगे.
09 August, 2024
Pakistan Bangladesh: पाकिस्तान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश जैसे हालात पाकिस्तान में भी हो सकते हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से पाकिस्तान सरकार भी डर गई है. दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान की साजिश की बात सामने आ रही है. लेकिन अब नकदी की कमी से जूझ रहे देश में अराजकता पैदा होने का डर सताने लगा है. इसे लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी अपने लोगों को बड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है, तो अल्लाह की कसम, हम उसके सामने खड़े होंगे.
पूर्व PM इमरान खान ने सेना को दी नसीहत
दरअसल, 8 अगस्त को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट लिखा गया. पोस्ट में लिखा गया कि जिस तरह से बंगाली लोगों ने अपने अधिकारों और लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए एकजुट और दृढ़ संघर्ष करके देश में फैली दमनकारी व्यवस्था से छुटकारा पाया, वह सराहनीय है. अब तक हुए इस पूरे विरोध प्रदर्शन में बंगाली सेनाध्यक्ष ने जिस तरह से गैर-राजनीतिक तरीके से मामले को संभाला, वह उनकी नैतिकता का प्रमाण है और सराहनीय है. ऐसी स्थिति में सेना को गैर-राजनीति रहना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रतिष्ठा का ख्याल नहीं रखा. पोस्ट में दावा किया गया कि परवेज मुशर्रफ सहित सेना ने कहा कि नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ और उनके लोग चोर हैं और जब पूरे देश ने सेना पर विश्वास किया और मान लिया कि वह चोर हैं और उन्होंने देश को लूटा है. आम चुनावों में उनकी सबसे बुरी हार के बावजूद सेना ने उनमें धांधली की और उन्हें सत्ता दी. उन्होंने सेना से सवाल किया कि आप 8 फरवरी को जनता की ओर से नकारे गए लोगों का समर्थन करेंगे तो जनता पर आपका प्रभाव कैसा पड़ेगा? आपको अपनी सार्वजनिक छवि का ख्याल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pakistan ने भारतीय सांसदों को भेजे Mango, गिरिराज सिंह ने बोला हमला, कहा- इन्हें यूपी का आम नहीं आता पसंद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम्स
इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कई नेता भी सड़क पर उतर कर इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जमात-ए-इस्लामी ने नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों की भीड़ पाकिस्तान की सड़कों पर उतर कर शहबाज शरीफ की सरकार को धमका रहे हैं. जमात-ए-इस्लामी के नेता भी शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईवे पर, 11 अगस्त को लाहौर, 12 अगस्त को पेशावर और 16 अगस्त को मुल्तान में बड़ी रैली करने वाले हैं. उन्होंने एक वर्ग के वर्चस्व से देश की आजादी की बात कही है. इसके अलावा अफगानी तालिबान के नेता भी पाकिस्तानी तालिबान का विरोध कर रहे हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से कई तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब इसे लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना डरी हुई है. इन सब बातों को लेकर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. सोशल मीडिया देश में अराजकता फैला रहा है. सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ऐसे किसी भी कदम को विफल कर देगी. अराजकता फैलाने को चेतावनी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हम उसके सामने खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में कब तक रुकेंगी Sheikh Hasina? MEA ने दिया अपडेट, बांग्लादेश की नई सरकार को लेकर कही बड़ी बात