Reliance AGM 2024 : एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के शुरुआत में ही कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने सभी शेयरहोल्डर्स को बोनस देने का एलान किया है.
Reliance AGM 2024: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के शुरुआत में ही कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने सभी शेयरहोल्डर्स को बोनस देने का एलान किया है. रिलायंस हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी. मुकेश अंबानी ने अपने शेयरहोल्डर्स का दिल खुश कर दिया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले भी दे चुकी है बोनस
मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें सभी शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दी जाने की सिफारिश की जाएगी. बता दें कि 1 जनवरी 2000 से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयर की फेस वैल्यू स्प्लिट नहीं की है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरहोल्डर्स को शेयर बोनस देने जा रही है. इससे पहले 26 नवंबर, 2009 को भी कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस दे चुकी है. उसे समय भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया गया था.
क्या होता है बोनस शेयर ?
बता दें कि बोनस शेयर एक कंपनी की ओर से दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं. कोई भी कंपनी अगर बोनस शेयर देती है तो वो अपने लाभांश(Dividend) के तौर पर नहीं बल्कि कंपनी का रिजर्व से देती है. जैसे ही बोनस शेयर कंपनी जारी करती है तो उसके मौजूदा शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इससे कंपनी की संपत्ति में कोई बदलाव नहीं होता है.
यह भी पढ़ें : कश्मीर में भूकंप के झटके से दहल उठे लोग, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता