Akhilesh Yadav on Kangana Ranaut: अखिलेश यादव ने कहा कि कंगना का बयान किसी को बचाने के लिए ‘शब्द ढाल’है.
28 August, 2024
Akhilesh Yadav on Kangana Ranaut: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए BJP सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंगना का बयान किसी को बचाने के लिए ‘शब्द ढाल’है. अखिलेश यादव ने कहा कि बयान तो कंगना रनौत ने दिया लेकिन स्क्रिप्ट BJP की है.
‘स्क्रिप्ट BJP की है’
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ये BJP की स्क्रिप्ट है, जिसे एक अभिनेत्री जी, शीर्ष निर्देशक जी के कहने पर संवाद के रूप में पढ़ रही हैं. जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि किसानों के प्रदेश में ‘किसान-आंदोलन’ के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या BJP चाणक्य ये नहीं समझते हैं. इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलवायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण अभिनेत्री के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर ना हो. ये बयान नहीं किसी को बचाने की ‘शब्द-ढाल’ है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अगर हमारे देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाती. इतना ही नहीं कंगना रनौत ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं से बलात्कार हो रहे थे. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के तारीखों का भी एलान कर दिया गया है. एक अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर BJP निशाना साधा है. वहीं, दूसरी तरफ BJP ने कंगना रनौत के बयान पर असहमति जताई है और कहा कि उन्हें पार्टी के नीतिगत मामलों पर टिप्पणी करने की ना तो अनुमति है और ना ही वह इसके लिए अधिकृत हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, अखिलेश बोले- नाम के बजाए रेलवे के विकास पर दें ध्यान