West Bengal Politics : ईद का त्योहार देश भर में खुशियों मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने सांप्रदायिक दंगे नहीं करने की बाद कही है.
West Bengal Politics : देश भर में ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच ईद को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीति तेज हो गई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को लोगों से सांप्रदायिक दंगों को बढ़ावा देने वाले उकसावे में नहीं आने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और इस बात के लिए सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति राज्य में किसी भी स्तर पर तनाव पैदा न हो पाए.
BJP का विरोध करती है TMC : CM
ईद की नमाज को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दंगों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह स्तर पर कोशिश की जा रही है. लेकिन में आपसे अनुरोध करूंगी इस जाल में बिल्कुल भी न फंसे. पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और कोई भी राज्य में तनाव नहीं भड़का सकता है. इसी बीच ममता बनर्जी ने मुख्य विपक्षी पार्टी BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो वह क्या देश का संविधान बदल देंगे. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि हमारी सरकार सभी धर्मों में विश्वास करती है और BJP की विभाजनकारी राजनीति का सिरे से विरोध करती है.
उकसावे की राजनीति से दूर रहें
इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता ने वामपंथियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लाल और भगवा एक हो गए हैं. लेकिन यह बात निश्चित होने वाली बात यह है कि मैं आपको कुछ नहीं होने दूंगी. सीएम ममता ने सद्भाव और एकता पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह उकसावे की राजनीति में बिल्कुल भी यकीन न करें. वहीं, TMC के राष्ट्रीय महासचिलव अभिषेक बनर्जी ने भी इस दौरान अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमने BJP के प्रभाव को बढ़ता देख जमकर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि BJP अक्सर बताती रहती है कि हिंदू खतरे में है और उनके दोस्त कहते हैं कि मुसलमान खतरे में है. इस परिस्थिति को देखते हुए मैं उन लोगों से सिर्फ यही कहूंगा कि वह सांप्रदायिकता का चश्मा उतारकर समाज को देखने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी हमलों से यमन की धरती थरथराई! हूती बोले- इजराइली जहाजों को बनाएंगे निशाना