Delhi Metro Puzzle: दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ताजा Puzzle शेयर की है. इसमें दो तस्वीरों हैं जिनमें कुछ असमानताएं हैं, इन्हीं असमानताओं को लोगों को पहचानना है.
27 August, 2024
Delhi Metro Puzzle: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार अपने यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने में आगे रहता है. वहीं, DMRC अपने यात्रियों को आगाह करने के साथ ही सुरक्षित यात्रा के प्रति भी सचेत करता है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो कई तरह के एनिमेशन, फोटो और वीडियो की भी मदद लेता है, जिससे लोगों का सफर आसान हो. इस बीच DMRC ने मंगलवार सुबह दो तस्वीरें एक साथ शेयर करके दोनों के बीच अंतर बताने के लिए कहा है. दोनों तस्वीरें एक जैसी हैं, लेकिन दोनों में कुछ असमानताएं हैं. लोगों को वहीं अंतर ढूंढने हैं. अब DMRC का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस टास्क में खूब हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग को मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
दिल्ली- NCR की लाइफलाइन बनी Metro
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को राजधानी और एनसीआर के करीब 70 लाख लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है. दो दशक से लोगों को अपनी सेवाएं दे रही दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 2002 दिसंबर में रेड लाइन से हुई थी. बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि सबसे पहली मेट्रो शाहदरा से रिठाला के बीच चलाई गई थी. इसके बाद से लगातार इसका विस्तार जारी है. अब दिल्ली मेट्रो की सेवाएं तीन राज्यों (दिल्ली, यूपी और हरियाणा) और दर्जनभर से अधिक शहरों में पहुंच चुकी हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) एक निजी संस्था है जो दिल्ली मेट्रो का परिचालन करती है.
25 दिसंबर को पहली बार दौड़ी थी मेट्रो
आपको बता दें कि 25 दिसंबर, 2002 को पहली बार रेड लाइन पर ही शाहदरा से तीस हजारी के बीच मेट्रो दौड़ी थी. 8.4 किमी के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था. अब इस रूट पर कुल 29 मेट्रो स्टेशन हैं. इस लाइन पर अब कुल 39 से अधिक मेट्रो रोजाना संचालित की जाती हैं जिनमें लाखों यात्री हर दिन सफर करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Raj Kapoor की बर्थ एनिवर्सरी से पहले फैन्स के लिए गुड न्यूज, TIFF 2024 में होगी ‘आवारा’ की स्क्रीनिंग