Home Latest Delhi Metro: रिठाला-नरेला कॉरिडोर का होगा विस्तार, जानिए इस रूट की खूबियां

Delhi Metro: रिठाला-नरेला कॉरिडोर का होगा विस्तार, जानिए इस रूट की खूबियां

by Pooja Attri
0 comment
Delhi Metro: रिठाला-नरेला कॉरिडोर का होगा विस्तार, जानिए इस रूट की खूबियां

Delhi Metro: DMRC ने एलान किया है कि रिठाला-नरेला कॉरिडोर (Rithala-Narela Corridor) विस्तार करके अब इसे हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक बढ़ाया जाएगा.

05 September, 2024

Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार मेट्रो सेवाओं के विस्तार में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में DMRC ने एलान किया है कि रिठाला-नरेला कॉरिडोर (Rithala-Narela Corridor) विस्तार करके अब इसे हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक बढ़ाया जाएगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) ने पत्रकार वार्ता करके इसका एलान किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार अहम निर्णय के तहत मेट्रो विस्तार के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की मंजरी के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा-दिल्‍ली कनेक्टिविटी में होगा सुधार

मिली जानकारी के अनुसार, मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही वायु प्रदूषण से निपटने में भी कुछ मदद मिलेगी. यहां पर बता दें कि रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो फेज-4 का हिस्सा है. इस फेज में कुल 6 कॉरिडोर मुकुंदपुर (मजलिस पार्क)-मौजपुर, ऐरोसिटी-तुगलकाबाद, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक, इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ और रिठाला-नरेला-नाथूपुर के अलावा मुकुंदपुर-मौजपुर, ऐरोसिटी-तुगलकाबाद और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर भी शामिल हैं. कुछ पर निर्माण कार्य जारी है, जबकि लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कागजी प्रक्रिया जारी है.

घंटों का सफर मिनटों में सिमट जाएगा

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार, रिठाला-नरेला दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.7 किलोमीटर होगी. इसमें 20 किलोमीटर से अधिक हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 2.7 किलोमीटर हिस्‍सा हरियाणा में होगा. इससे दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर रहने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे. इस कॉरिडोर की खासियत यह भी है कि इससे दिल्ली-हरियाणा सीमा के साथ ग्रामीण इलाके भी जुड़ेंगे. इसके शुरू होने से घंटों का सफर मिनटों में सिमट जाएगा. विस्तार के बाद कुंडली और नाथूपुर के दो गांव के लोग भी फायदा उठाएंगे ही, साथ ही आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

जानें इस रूट की खूबियां

कितना आएगा खर्च: अनुमानित लागत 6,230.9 करोड़ रुपये
कॉरिडोर की कुल लंबाई : 23.7 किलोमीटर
कितने समय में होगा निर्माण: 4 वर्ष
दिल्ली में कॉरिडोर की लंबाई : 22.9 किलोमीटर
हरियाणा में कॉरिडोर की लंबाई : 2.7 किलोमीटर
नरेला से नाथूपुर तक की कुल लंबाई : 26.5 किलोमीटर
विस्तार के बात रिठाला से नरेला के बीच स्टेशन: 19
हरियाणा में स्टेशन : 2

यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: यह खबर पढ़कर ही दिल्ली मेट्रो में करें यात्रा, वरना सफर हो जाएगा अंग्रेजी वाला Suffer

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00