Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह से तेज धूप निकली है. ऐसे में उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.
30 August, 2024
Delhi Weather Update : उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ ही दिल्ली-NCR में भी मॉनसून सक्रिय है, जिसके चलते बारिश हो रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों के लोगों की शुक्रवार की शुरुआत तेज धूप और उमस के साथ हुई. दफ्तरों और अन्य कामों के लिए घर से निकले लोग पसीने से तर नजर आए. बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर लोग उमस से परेशान नजर आए. लोगों का कहना है कि गर्मी से तो राहत है, लेकिन उमस से परेशानी बढ़ गई है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शुक्रवार को दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है.
शनिवार और रविवार को बारिश की उम्मीद कम
IMD के मुताबिक, मॉनसून की सक्रियता के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने के आसार बहुत कम हैं. शनिवार (31 अगस्त) और 01 सितंबर (रविवार) को राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल तो छाएंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं के बराबर हैं. इस दौरान यानी न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके बाद सोमवार (2 सितंबर) और (3 सितंबर) को एक बार फिर बारिश हो सकती है. उस वक्त न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.
जलभराव से गुरुवार को परेशान रहे लोग
यहां पर बता दें कि इससे पहले दिल्ली-NCR में गुरुवार को जमकर बारिश हुई और इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, जलभराव के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई. सड़कों पर पानी भरने की वजह से शुक्रवार को दिन भर लोग ट्रैफिक जाम से जूझत रहे. बारिश के चलते कई वाहन सड़क पर खराब हो गए, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आई.
यह भी पढ़ेंः Stree 2 के बाद Berlin में नजर आएंगे Aparshakti Khurana, नोट कर लें रिलीज डेट