Home Latest Donald Trump: फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग, दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास

Donald Trump: फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग, दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास

by J P Yadav
0 comment
Donald Trump: फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग, दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास

Donald Trump Assassination : फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग उस दौरान हुई जब रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप वहां गोल्फ़ खेल रहे थे.

Donald Trump Assassination : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है. इस बीच दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका से बुरी खबर सामने आ रही है. ताजा मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को दूसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले जुलाई महीने में डोनाल्‍ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में हमला हुआ था जब वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार, फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग कर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया. संघीय जांच ब्यूरो (Federal Bureau of Investigation) द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लोरिडा में एक गोल्फ कोर्स के बाहर गोलियों की आवाज सुनी गई, जहां डोनाल्ड ट्रंप मौजूद थे.

कब हुआ पूर्व राष्ट्रपति पर हमला ?

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग की यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ़ कोर्स के पास एक व्यक्ति को AK-47 के साथ देखा. इसके बाद एजेंटों ने उस पर गोलियां चलाईं.

संबंधित अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जिस व्यक्ति ने ट्रंप के गोल्फ़ क्लब में स्कोप वाली राइफ़ल से फायरिंग की उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम रयान वेस्ले राउथ है. वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.

FBI ने की हमले की पुष्टि

उधर, फायरिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आस-पास की गोलियों की आवाज के बाद सुरक्षित हैं. उन्हें कोई चोट या अन्य नुकसान नहीं हुआ है. अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भी हमले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है.

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: जानें रूस के खिलाफ किन हथियारों को चलाने की अनुमति मांग रहा Ukraine?

समर्थकों को दिया संदेश- मैं सुरक्षित

उधर, हमले की खबर सार्वजनिक होने के बाद रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को दिए संदेश में कहा कि वह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि आस-पास गोलियों की आवाजें थीं, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर होने लगें, मैं चाहता हूं कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं. कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती. मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.

उधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

यह भी पढ़ें: Donald Trump की पत्नी Melania ने FBI को लगाई लताड़, सीक्रेट फाइल्स से जुड़ा है मामला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00