UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
29 August, 2024
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. BJP पर उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (SP) ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. अब इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दरअसल SP के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी सरकार पर कुंदरकी (Kundarki) विधानसभा सीट और कानपुर (Kanpur) जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति में पक्षपात और राजनीतिकरण का आरोप लगाया था.
SP समर्थक वर्ग के अधिकारी हटाए गए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने गुरुवार को यूपी सरकार पर जाति के आधार पर नियुक्तियां करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि सरकार प्रस्तावित उपचुनाव में धांधली करने के लिए BLO पद से यादव और मुस्लिमों को हटा रही है. सरकार जिन लोगों की नियुक्तियां कर रही है वह जाति के आधार पर हो रही है.
10 सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने अभी तक कोई तारीख जारी नहीं की है. फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, मझावां, खैर पर उपचुनाव होना है. वहीं, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव होगा.
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की किम जोंग से की तुलना, बोले- बंगाल में खो दी हैं अपनी लोकप्रियता