Home Latest ’50 साल का इतिहास जिसकी केंद्र में सरकार उसकी हरियाणा में भी’ PM मोदी बोले- BJP लगाएगी हैट्रिक

’50 साल का इतिहास जिसकी केंद्र में सरकार उसकी हरियाणा में भी’ PM मोदी बोले- BJP लगाएगी हैट्रिक

by Sachin Kumar
0 comment
Haryana Election 2024 50 year history Centre government Haryana PM Modi BJP hat-trick

Haryana Election 2024 : जम्मू-कश्मीर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है.

14 September, 2024

Haryana Election 2024 : हरियाणा में चुनाव का बिगुल फूंक चुका है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी चुनाव प्रचार कर रही है और वोटर्स को डबल इंजन की सरकार के विकास के बारे में बता रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुरुक्षेत्र में पहुंचे हैं और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड रहा है कि जिसकी दिल्ली में सरकार रही है उसकी राज्य में भी रही है क्योंकि हरियाणा के लोग उलटफेर नहीं करते हैं.

हरियाणा के बेटे की तारीफ पूरे देश में पहुंची

प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही उम्मीदवार हैं और आज इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है. पीएम मोदी ने बताया कि देश में इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता प्राप्त कर लेना आम बात नहीं है. क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं. दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ साल पहले हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. लेकिन अब वहां पर कोई भी खुश नहीं है, क्योंकि वहां पर कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे किए और कोई भी पूरा नहीं किया. बात यहां तक पहुंच गई कि हिमाचल के सरकारी कर्मचारी सैलेरी के लिए हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं.

100 दिनों के भीतर लिए जाएंगे बड़े फैसले

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करके दिखता ही है. BJP ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 100 दिनों के भीतर गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं और हमारी सरकार ने 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें. आप लोगों ने मुझे तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज होने में मदद की है ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि राज्य में BJP सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है.

यह भी पढ़ें- 90 सीटों में से BJP 62 सीटों पर लड़ेगी चुनाव! फिर भी किया सरकार बनाने का दावा; कई लोगों को चौंकाया

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00