Jewar airport: दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही टेस्ट फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. जानें बाकी डिटेल्स.
30 August, 2024
Jewar airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में तेजी से बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द ही हो सकता है. बताया जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. उद्घाटन तय समय पर हो इसके लिए एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. हालांकि, पहले जेवर एयरपोर्ट दिसंबर 2024 के आखिर तक शुरू होना था लेकिन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स और मैटेरियल की डिलीवरी में देरी की वजह से समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया.
जल्ह होगी टेस्ट फ्लाइट्स की शुरुआत
इस मामले में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO ने भरोसा जताया कि जल्द ही जेवर एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइटों को शुरू किया जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में फ्लाइट ऑपरेट होंगी. इसके अलाव हम इक्विपमेंट लैंडिंग सिस्टम के लिए कैलिब्रेशन उड़ानें देखेंगे. प्रोजेक्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के मुताबिक एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन भारतीय पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
जेवर एयरपोर्ट का डिजाइन
खास बात यह है कि जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-NCR के लिए दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई टर्मिनल के रूप में डिजाइन किया गया है. पहले चरण में, एयरपोर्ट में सिंगल रनवे होगा और इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग कैपेसिटी 12 मिलियन होगी. एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की छलक भी देखने को मिलेगी. जेवर एयरपोर्ट के मेन दरवाजे को बनारस के घाट की तरह से डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं संपत कुमार जिन्हें मिलने जा रहा है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार