Delhi Kedarnath Temple: काफी वक्त से दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि, अब रैपलिका बनाने की योजना को रद्द कर दिया गया है.
27 August, 2024
Delhi Kedarnath Temple: पिछले कई महीनों से दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की रैपलिका बनाने की योजना चल रही थी. इसे लेकर काफी विवाद भी शुरू हुआ. हालांकि, अब केदारनाथ मंदिर की रैपलिका बनाने की योजना को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में दिल्ली के केदारनाथ धाम ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल ने बताया कि उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की रैपलिका बनाने पर हुए विवाद के बाद इस योजना को रद्द कर दिया गया है.
विरोध के बाद वापस लिया फैसला
सुमन मित्तल ने कहा कि ट्रस्ट ने उत्तराखंड के लोगों और साधु संतों के विरोध करने के बाद रैपलिका न बनाने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने से लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. सुमन मित्तल ने बताया कि अब केदारनाथ नाम से दिल्ली में कोई भी मंदिर नहीं बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन दान लेना भी बंद कर दिया है.
शामिल हुए थे पुष्कर सिंह धामी
आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे.
हालांकि, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालयी धाम के पुजारियों ने दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसके जैसा मंदिर या रैपलिका कहीं और बनाने से सदियों पुराने मंदिर का अपमान होगा. इसके अलावा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने हरिद्वार में हर की पौड़ी से पदयात्रा भी निकाली थी. इतने विरोध के बाद अब आखिरकार दिल्ली के केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने मंदिर ना बनाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ेंः अजब ‘वनवास’, 21 बरस बाद हुई पिता-पुत्र की मुलाकात; आपकी भी आंखें नम कर देगी यह भावुक दास्तान