Mohan Bhagvat: गृह मंत्रालय ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को Z प्लस की श्रेणी से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) की श्रेणी में कर दिया है.
28 August, 2024
Mohan Bhagvat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagvat) की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गृह मंत्रालय ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को Z प्लस की श्रेणी से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) की श्रेणी में कर दिया है. RSS प्रमुख को पहले Z प्लस की सुरक्षा मिलती थी. मोहन भागवत की सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के थ्रेट अलर्ट के बाद बढ़ाई गई है.
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा इसलिए बढ़ाई क्योंकि उन्हें कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई संगठनों के निशाने पर माना जाता है. इंटेलिजेंस ब्यूरो को लगातार मोहन भागवत के खिलाफ धमकी और विभिन्न एजेंसियों से मारने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत को ASL सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के रूप में घोषित किया है. ASL की सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को मिलती है.
क्या है ASL की सुरक्षा?
RSS प्रमुख मोहन भागवत का सुरक्षा घेरा अब पहले से और मजबूत होगा. मोहन भागवत अब विशेष तौर पर तैयार किए गए हेलिकॉप्टर से ही कही आ जा सकेंगे. मोहन भागवत जिस जगह का दौरा करेंगे उनके दौरे से पहले उस जगह की समीक्षा होगी. इसके बाद उसका रिहर्सल किया जाएगा. नए प्रोटोकॉल के तहत मोहन भागवत की सुरक्षा में जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित कई स्थानीय एजेंसियां तैनात रहेंगी. ASL की सुरक्षा के बाद CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत अपना दौरा करेंगे. CISF की टीम की तरफ से हरा सिग्नल मिलने के बाद ही मोहन भागवत उस जगह पर जा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Digital Media Policy: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर योगी सरकार सख्त, दोषियों को मिलेगी उम्रकैद की सजा