Mumbai Metro News: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गणेश चतुर्थी त्योहार के चलते मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में हल्का बदलाव किया है.
09 September, 2024
Mumbai Metro News: अगर आप देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते हैं और मेट्रो में ट्रेवल करते हैं यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited) ने गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर शहर की तीनों मेट्रो लाइनों के संचालकों ने शनिवार से शुरू हुए गणेश उत्सव के लिए अंतिम सेवा का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है.
12.10 बजे तक चलेगी मेट्रो
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शहर की तीनों मेट्रो लाइनों के संचालकों ने शनिवार से शुरू हुए गणेश उत्सव के लिए अंतिम सेवा का समय बढ़ा दिया है. संचालकों ने कहा कि इससे उन भक्तों को मदद मिलेगी जो 10 दिवसीय उत्सव के दौरान रात में पंडाल-हॉपिंग का आनंद लेते हैं. मुंबई में तीन मेट्रो कॉरिडोर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन-1, डीएन नगर, अंधेरी-दहिसर ईस्ट मेट्रो लाइन-2ए और गुंडावली, अंधेरी-दहिसर ईस्ट मेट्रो लाइन-7। मुंबई मेट्रो वन हैं. गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड वर्सोवा से घाटकोपर के लिए अंतिम सेवा रात 11.20 बजे के बजाय रात 12.10 बजे चलाएगा.
11.30 बजे रवाना होगी मेट्रो
इसके अलावा घाटकोपर से वर्सोवा के लिए मेट्रो ट्रेन रात 11.45 बजे के बजाय रात 12.40 बजे रवाना होगी. मेट्रो लाइन 2ए और मेट्रो लाइन 7 का संचालन करने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने घोषणा की है कि त्योहार के आखिरी छह दिनों के दौरान अंधेरी पश्चिम और गुंडावली टर्मिनलों से आखिरी मेट्रो सेवा आधे घंटे बढ़ा दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 11 से 17 सितंबर तक दोनों लाइनों पर मेट्रो की आखिरी सेवाएं रात 11 बजे के बजाय रात 11.30 बजे रवाना होंगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: रिठाला-नरेला कॉरिडोर का होगा विस्तार, जानिए इस रूट की खूबियां