PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही सिंगापुर का दौरा कर सकते हैं. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने इस बात की जानकारी दी है.
27 August, 2024
PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही सिंगापुर का दौरा कर सकते हैं. भारत और सिंगापुर के बीच उच्च स्तरीय बैठक के लिए मंच तैयार कर दिया है. जल्द ही तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान सेमीकंडक्टर को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है.
एविएशन पर भी होगी चर्चा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिंगापुर को दौरे की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. हालांकि, दोनों देशों के बीच डिजिटल, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी और मैन्युफैक्चरिंग में आपसी सहयोग को बढ़ाने जैसे विषयों को मंत्रिस्तरीय गोलमेज एजेंडे में शामिल किया गया है. इसी के साथ सेमीकंडक्टर के लिए आपसी सहयोग पर भी जोर दिया जाएगा. सिंगापुर के विदेश मंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर के साथ ही विमानन (Aviation) और समुद्री संपर्क जैसे नए विषय हैं, जिन्हें सिंगापुर और भारत की ओर से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय मंच पर जोड़ा गया है. सिंगापुर के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां सिंगापुर में सबसे बड़ी विदेशी कॉर्पोरेट कंपनियों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: Israel में Hezbollah ने दागे रॉकेट, जवाब में IAF ने मचाई तबाही; फाइटर जेट के हमलों से थर्राया लेबनान
2022 में हुई थी पहली बैठक
सिंगापुर के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में नए विषयों को शामिल किए जाने से दोनों देशों के साथ-साथ उनकी कंपनियों के लिए भी महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर पर सहयोग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 1.4 बिलियन से अधिक लोगों वाला देश भारत अब अपने विमानन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले साल ही भारत ने 1 हजार से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है. ऐसे में हमारे पास सहयोग करने का अवसर है. बता दें कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की उद्घाटन बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. पहले संस्करण का शुभारंभ तत्कालीन सिंगापुर के उपप्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग की ओर से भारत की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान किया गया था.
यह भी पढ़ें: Telegram के CEO की गिरफ्तारी को लेकर Mark Zuckerberg पर भड़के Elon Musk; यूजर्स के डेटा की चोरी का लगाया आरोप