13 January 2024
दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने चौथी बार समन भेजा है। 18 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुकी है। लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। 3 जनवरी को कोजरीवाल को तीसरा समन भेजा गया था। अब तक मिले सभी समन को केजरीवाल ने, ये कहकर इग्नोर कर दिया, कि मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन ये नोटिस गैर कानूनी है।
तीसरे समन पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जारी किये गए समन को लेकर कहा था, कि मैं एजेंसी का सहयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन ये अवैध है। उन्होंने ये भी दावा किया था, कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समन भेजे जा रहे हैं। उन्होने कहा था कि चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों जारी किया गया, ये सिर्फ चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश है। पार्टी ने ED के समन की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे।
चुनाव प्रचार रोकने के लिए भेजे जा रहें हैं नोटिस
आम आदमी पार्टी का कहना है कि, लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार को रोकने के लिए, अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी का कहना है कि हमने ED से सवाल भी किया था, कि आखिर उन्हें बुलाया ही क्यों जा रहा है। मुख्यमंत्री ना तो आरोपी है, और ना ही गवाह फिर उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है।
जाने क्या है पूरा मामला
दिल्ली शराब घोटाला मामला 2021-22 में आबकारी नीति से जुड़ा हुआ है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई को इसकी जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। आपको बता दें कि इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी को एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक ED सबूत नहीं इकट्ठा कर पाई है।