सचिन तेंदुलकर के डीप फेक वीडियो पर मुम्बई पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए गेमिंग एप पर FIR दर्ज की है। उनके एक डीप फेक वीडियो पर चिंता जताये जाने के बाद मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक गेमिंग साइट और एक फेसबुक पेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस वीडियो में उन्हें गेमिंग से जुड़े एक एप्लिकेशन का प्रचार करते हुए दिखाया गया था जो उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का माध्यम बन गया था। इससे पहले इस वीडियो में तेंदुलकर को इस एप्लिकेशन की खूबियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। तेंदुलकर के निजी सचिव ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था कि ये वीडियो फर्जी हैं। टेक्नोलॉजी का इस तरह से दुरुपयोग काफी परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध है कि वे इस तरह के वीडियो, एड और ऐप को रिपोर्ट करें।