Best Wedding Outfits: आज आपके लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के खूबसूरत वेडिंग आउटफिट्स लेकर आए हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी उनकी तरह स्टनिंग लग सकती हैं.
11 April, 2025
Best Wedding Outfits: हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके पाकिस्तानी ड्रामा भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा हानिया आमिर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन उन्हीं की तरह स्टनिंग लगना चाहती हैं तो आज आपके लिए हानिया के शानदार एथनिक लुक्स लेकर आए हैं. उनका एथनिक कलेक्शन इस वेडिंग सीजन आपको हर फंक्शन के लिए रेडी रखेगा.

लहंगा लुक
हानिया आमिर बॉटल ग्रीन कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप ऐसा लहंगा अपनी सहेली की शादी या फिर किसी संगीत नाइट में पहन सकती हैं.

लॉन्ग अनारकली
हानिया आमिर पेस्टल कलर के लॉन्ग अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. ग्रीन और गोल्डन चोकर हार, स्लीक हेयर बन और परफेक्ट न्यूज मेकअप हानिया के लुक को और बेहतरीन बना रहे हैं.

येलो अनारकली
अपने हल्दी फंक्शन के लिए आप भी हानिया आमिर की तरह तैयार हो सकती हैं. उन्का लॉन्ट पीले रंग का अनारकली सूट वाकई में काफी खूबसूरत है.

रेड साड़ी
कुछ रंग ऐसे होते हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते, उन्हीं में से एक है रेड कलर. यहां हानिया आमिर भी एक खूबसूरत लाल रंग की साड़ी में अपनी ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

फ्लोर लेंथ अनारकली
कॉकटेल पार्टी के लिए अगर आप परफेक्ट आउटफिट ढूंढ़ रही हैं तो इस तरह का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हानिया आमिर भी इस पार्टी वियर सूट में गजब लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः एथनिक से लेकर बोल्ड तक, एवरग्रीन है Rashmika Mandanna का साड़ी स्टाइल

गुलाबी साड़ी
पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट होता है. अगर आपको भी ये रंग पसंद है तो अपनी गुलाबी साड़ी को उनकी तरह हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

स्ट्रेट फिट सूट
अगर आप शादी में साड़ी या फिर लहंगा नहीं पहनना चाहतीं तो फिर हानिया आमिर की तरह इस तरह का स्ट्रेट फिट लॉन्ग सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.

हैवी रेड सूट
लाल रंग का हैवी सूट आप किसी भी फंक्शन, यानी शादी या संगीत में पहन सकती हैं. परफेक्ट जूलरी और मेकअप के लिए आप हानिया आमिर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Neeru Bajwa जैसे सूट पहनकर लगेंगी पंजाब की कैटरीना कैफ से भी प्यारी, बड़ी-बड़ी हसीनाओं पर पड़ जाएंगी भारी