Kajal Aggarwal Contrast Blouse Designs: काजल अग्रवाल बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. आज आपके लिए उन्हीं का शानदार साड़ी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं.
07 April, 2025
Kajal Aggarwal Contrast Blouse Designs: ‘सिकंदर’ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत ही खूबसूरत हैं. खासतौर से फैन्स को उनका साड़ी लुक काफी पसंद आता है. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन अपने स्टाइल से लोगों का दिल चुराना चाहती हैं तो एक बार काजल अग्रवाल के साड़ी लुक्स पर भी डाल लें. उनकी जैसी साड़ियां पहनकर आप किसी भी फंक्शन में लाइमलाइट लूट सकती हैं.

रेड एंड बेज
बेज कलर की साड़ी को काजल अग्रवाल ने कंट्रास्ट रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप खुद देख सकती हैं कि बेज और रेज कलर का कॉम्बिनेशन कितना बढ़िया लग रहा है.

व्हाइट ऑर्गेंजा
व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर काजल अग्रवाल किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं. वहीं, खूबसूरत डायमंड हार ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बेबी पिंक विद बेबी ब्लू
पेस्टल ब्लू कलर की खूबसूरत और सिंपल साड़ी को काजल अग्रवाल ने बेबी पिंक कलर के हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था. अपनी सादगी से एक्ट्रेस ने फैन्स का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये फैंसी डिजाइन, साड़ी में मिलेगा गजब का स्टाइलिश

ब्लैक ब्यूटी
एक ब्लैक कलर की साड़ी हर लड़की की अलमारी की शान होती है. वेडिंग फंक्शन हो या फिर कोई पार्टी, इस तरह की ब्लैक साड़ियां एवरग्रीन होती हैं.

सीक्वेंस रेड
ब्लैक की तरह लाल रंग भी लड़कियों को काफी पसंद आता है. यहां काजल अग्रवाल भी रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनकर कैमरे को शानदार पोज दे रही हैं.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी लड़कियों को पसंद आ रहा है Hania Aamir का सूट-साड़ी कलेक्शन